

मेष – आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं।
भाग्यांक: 3
वृष – सेहत अच्छी रहेगी। जो काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता हैँ
भाग्यक 4
मिथुन – आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। अटके हुए मामले सुलझगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे।
भाग्यांक: 9
कर्क – आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। अपनी खुशी को जाहिर करें इससे आपसे जुडे लोगों को भी खुशी मिलती है।
भाग्यक 4
सिंह – आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग करना होगा
भाग्यांक: 2
कन्या – परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। भाग्यांक: 1
तुला – बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी
भाग्यांक: 3
वृश्चिक – मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है।
भाग्यांक: 5
धनु – आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं।
भाग्यांक: 2
मकर – आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है।
भाग्यांक: 7
कुम्भ – ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैँ
भाग्यांक 9
मीन – आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। पड़ोसियों से आपका मूड ख़राब
अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें।
भाग्यांक: 6
Live Cricket Info