
रतनपुर– सात मई को आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करेंगे,जिसकी तैयारी स्थानीय प्रशासन ने लगभग कर रखी है,पालिका क्षेत्र के सभी बीस बूथों में मतदान को लेकर तैयारी पूरी है,तकरीबन क्षेत्र के सत्रह हजार मतदाता आज वोटिंग करेंगे,
गौरतलब है कि लम्बी प्रतीक्षा उपरांत आज सात मई को लोकतंत्र का पर्व आ ही गया मतदाता आज अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देकर सांसद चुनेंगे और उन्हें देश की बागडोर सौपेंगे, जीतेगा कौन हारेगा कौन इसका फैसला मतदाता आज अपने वोट से करेंगे,45 डिग्री की चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी में मतदाता वोट डालने कैसे जाएंगे इस बात से बेखबर प्रशासन मतदान कराने सम्बन्धी तमाम रस्मे निभाने में जुटे है देखने की बात यह है कि किसी भी मतदान केंद्रों में इस कड़ी धूप की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए मतदाताओं हेतु कही कोई इंतजाम नही है,सुबह आठ बजे लेकर शाम पांच बजे तक तेज धूप का कहर मतदाताओं को झेलना होगा,तेज धूप में लाईन लगाकर महिला पुरुष अपने वोट डालने की पारी का इंतजार करेगा क्या,ये सोचने वाली बात है,जिला प्रशासन का सौ प्रतिशत मतदान कराने का ढिंढोरा पीटने मात्र से ही शत प्रतिशत मतदान नही होगा,प्रशासन को चाहिए कि वो मतदाताओं को हर वो सुविधा मुहैया कराए जिससे उन्हें देश का सेवक चुनने में कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े, स्थानीय प्रशासन ने थोड़ी बहुत टेंट लगाकर ,पीने की पानी सहित कुछ ब्यवस्थायें की है जो नाकाफी है,राजनीतिज्ञों का मानना है कि इस बार सम्पन्न हो रहे चुनाव में वोटों का प्रतिशत पिछले पंचवर्षीय के मुकाबले कम रहेगा,क्योंकि पचास वर्ष के ऊपर के मतदाता इस प्रचंड धूप की गर्मी में कतार लगाकर वोट डालने शायद जाएंगे वही ज्यादातर बुजुर्ग मतदाता भी तेज धूप को देखकर शायद ही मतदान स्थल पहुचेंगे,
बरहहाल निर्वाचन, चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर के दो बूथों को आदर्श बूथ बनाकर सेल्फी जोन बनाया गया है जहां पर मतदाता सेल्फी लेकर जागरूक मतदाता होने परिचय देंगे,वही स्थानीय प्रशासन शांति पूर्वक मतदान कराने ब्यवस्था बनाने में जुटी हुई है,