CG news:– अवैध शराब दुकान संचालक ने शराब में सुहागा मिलाकर की दो युवकों की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

CG News:– जहरीली शराब से हुई दो युवकों की मौत के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने महज एक दिन में राजफाश कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात का कारण मृतकों द्वारा आए दिन शराब दुकान पर विवाद करना और संचालक को पुलिस से पकड़वाने की धमकी देना सामने आया है। इससे परेशान होकर अवैध शराब दुकान चलाने वाले आरोपी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर शराब में जहर मिलाया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

Janjgir जांजगीर। बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में 15 सितंबर की सुबह जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई थी। सूरज यादव और मनोज कश्यप शराब लेने आरोपी भोला उर्फ सुरेंद्र टंडन के पास पहुंचे थे। दोनों ने अंग्रेजी जिप्सी शराब खरीदी और वहीं बैठकर सेवन किया। शराब पीते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तुरंत सारंगढ़ के राधाकृष्ण अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
जांच की प्रक्रिया
प्रारंभिक मर्ग थाना सारंगढ़ में दर्ज किया गया, बाद में विस्तृत विवेचना के लिए प्रकरण जांजगीर पुलिस को सौंपा गया। एसपी विजय कुमार पांडेय ने एसडीओपी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय विशेष टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, गवाहों और परिजनों से बयान लिए और पीएम रिपोर्ट का बारीकी से परीक्षण किया। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आने पर थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 117/2025 दर्ज किया गया।
हत्या की साजिश
पुलिस ने संदेही भोला टंडन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि मृतक अक्सर उसकी दुकान पर शराब पीकर झगड़ा करते थे और पुलिस से कार्रवाई करवाने की धमकी देते थे। इस झंझट से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने चचेरे भाई अनिल टंडन के साथ योजना बनाई। अनिल टंडन ने अंग्रेजी जिप्सी शराब और सुहागा उपलब्ध कराया, जिसे भोला ने 14 सितंबर की रात शराब में मिला दिया। अगले दिन मृतकों को वही जहरीली शराब दी गई, जिसके सेवन से दोनों की मौत हो गई।
गिरफ्तारियां और जब्ती
मुख्य आरोपी भोला उर्फ सुरेंद्र टंडन (25) और उसका चचेरा भाई अनिल टंडन (35), दोनों निवासी ग्राम करही, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सुहागा का रैपर और बड़ा सूजा बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 61(2), 123 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस मामले का पर्दाफाश करने में एसडीओपी यदुमणि सिदार, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, निरीक्षक सावन सारथी, निरीक्षक जयकुमार साहू, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, उपनिरीक्षक के.पी. सिंह, और साइबर टीम के विवेक सिंह, मनोज तिग्गा, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, माखन साहू, रोहित कहरा और श्रीकांत सिंह की अहम भूमिका रही।
Live Cricket Info