Bilaspur Crime News:– 2 दिनों से लापता पूर्व उपसरपंच की जंगल में खून से सनी लाश बरामद, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान

Bilaspur Crime News:– 3 दिसंबर की दोपहर घर से निकले ग्राम पंचायत भैंसाझार के पूर्व उपसरपंच दो दिनों तक वापस नहीं लौटे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। शुक्रवार सुबह भैंसाझार के जंगल में नाले के पास उनका खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम गहन जांच में जुट गई है।

Bilaspur | बिलासपुर।तीन दिसंबर की दोपहर से लापता चल रहे ग्राम पंचायत भैंसाझार के पूर्व उपसरपंच सूर्या प्रकाश बघेल (37 वर्ष), पिता दशरथ बघेल का शव शुक्रवार सुबह जंगल में संदिग्ध हालात में मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजन पिछले दो दिनों से उनकी सकुशल वापसी की आस लगाए बैठे थे, लेकिन जब जंगल में उनका खून से सना शव मिला तो पूरे गांव में मातम पसर गया। यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

2 दिनों पहले घर से निकले, फिर नहीं लौटे:
परिजनों के अनुसार, 3 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे सूर्या प्रकाश रोज की तरह घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। शाम लगभग 6 बजे उनका मोबाइल भी बंद हो गया। पहले परिवार ने सोचा कि किसी जरूरी काम में फंसे होंगे, लेकिन देर रात तक कोई सुराग न मिलने पर चिंता बढ़ गई। उसी रात रतनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
जंगल में लावारिस हालत में मिली बाइक:
शुक्रवार सुबह अनहोनी की आशंका के चलते परिजन भैंसाझार के जंगल की ओर तलाश में निकले। झाड़ियों के पीछे जब उन्हें सूर्या प्रकाश की पैशन बाइक (CG 11 BL 6975) लावारिस हालत में खड़ी दिखी, तो सभी के होश उड़ गए। बाइक से करीब 200 मीटर अंदर जंगल के भीतर नाले के पास झाड़ियों में उनका खून से सना शव पड़ा मिला। यह दृश्य देखकर परिजन बदहवास हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी:
शव मिलने की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अर्चना झा, रतनपुर थाना प्रभारी एस.आई. कमलेश बंजारे अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया गया। कुछ देर में ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई।
शरीर पर गंभीर चोटें, हत्या की आशंका गहराई:
प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। घटनास्थल पर फैला खून और शव की हालत को देखकर पुलिस को बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने मामला हत्या मानकर विवेचना शुरू कर दी है।
हर एंगल से जांच, तकनीकी साक्ष्यों की भी पड़ताल:
पुलिस अब मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल, आखिरी लोकेशन, आपसी रंजिश, सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों सहित हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। डॉग स्क्वॉड की सहायता से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आसपास के गांवों में भी लगातार पूछताछ जारी है।
ग्रामीणों में आक्रोश, परिजन बेहाल:
सूर्या प्रकाश बघेल को गांव में मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। वे हर किसी के सुख-दुख में खड़े रहते थे। उनकी हत्या से गांव में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों और परिजनों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Live Cricket Info
