ChhattisgarhINDIAअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहर

Bilaspur Golikand:– ऑफिस में गूंजे फायरिंग के धमाके, दो युवक हुए घायल, नकाबपोश हमलावर बाइक से आए और फरार हुए

Bilaspur Golikand:–बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस के जनपद उपाध्यक्ष नीतेश सिंह के ऑफिस पर बाइक सवार तीन हमलावरों ने अचानक दनादन फायरिंग कर दी। यह घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। गोलीकांड के दौरान दो लोगों को गोली लगी, जिन्हें घायल अवस्था में अपोलो अस्पताल ले जाया गया है।घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मस्तूरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर के मस्तूरी इलाके में आज शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ऑफिस के बाहर बैठे लोगों पर बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने गोलियां चला दीं। अचानक हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी बिना नंबर की बाइक में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

Bilaspur मस्तूरी थाना क्षेत्र में यह घटना शाम करीब 6 बजे की है। मुख्य मार्ग पर नहर किनारे स्थित तिवारी होटल के सामने ठाकुर ब्रदर्स का ऑफिस है, जिसका संचालन टुकेश सिंह और तमेंश सिंह करते हैं। उसी ऑफिस के बाहर कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे थे, तभी तीन नकाबपोश युवक वहां पहुंचे। बिना कुछ बोले उन्होंने ऑफिस के सामने बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

  पीएम-स्व निधि योजना से गरीब परिवारों के लिए खुली आत्म निर्भरता की राह : सीएम साय

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक बिना नंबर की बाइक में सवार थे। बाइक चलाने वाला एक युवक था, जबकि पीछे बैठे दो नकाबपोशों ने गोलीबारी की। बताया गया है कि आरोपी मुलमुला की दिशा से आए थे और गोली चलाने के बाद बिलासपुर की ओर भाग निकले।

फायरिंग में चंद्रकांत सिंह और राजू सिंह को गोली लगी। चंद्रकांत सिंह के हाथ में गोली लगी है, जबकि राजू सिंह के जांघ में गोली घुसी है। गोलियों की आवाज से आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर खून फैल गया और जमीन पर गोलियों के खोखे भी मिले हैं।

घटना के बाद घायलों को तुरंत बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अस्पताल पहुंचे, वहीं एडिशनल एसपी (ग्रामीण) अर्चना झा को मौके के लिए रवाना किया गया।

पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में टीमों को भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश या पुराने विवाद से जुड़ा माना जा रहा है। घटनास्थल से बरामद खोखों और आसपास लगे CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की खोज बिन में जुटी है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button