Bilaspur Press Club Election 2025:– बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव में विकास पैनल की शानदार जीत, सभी 6 पदों पर कब्जा, अजीत मिश्रा बने अध्यक्ष

Bilaspur – बिलासपुर प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित और प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में विकास पैनल ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव में कुल 6 पदों के लिए मतदान हुआ और सभी 6 पदों पर विकास पैनल के प्रत्याशियों ने विजय हासिल की। अध्यक्ष पद पर विकास पैनल के उम्मीदवार अजीत मिश्रा 204 मत पाकर निर्वाचित हुए, जबकि संदीप करिहार सचिव चुने गए। उपाध्यक्ष, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद पर भी विकास पैनल का दबदबा रहा।

राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम के माध्यम से शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। प्रत्येक मतदाता ने 6–6 वोट डाले। इस चुनाव में कुल तीन पैनल मैदान में थे।


बताया जा रहा है कि इससे पहले 19 सितंबर को हुए चुनाव को रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसाइटी ने 130 नए सदस्यों को जोड़कर मतदान कराने के कारण निरस्त कर दिया था। उस चुनाव में आशीर्वाद पैनल के चार प्रत्याशी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहसचिव और कोषाध्यक्ष पद पर विजयी हुए थे, जबकि विकास पैनल को सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पद पर जीत मिली थी। बाद में रजिस्ट्रार ने 130 नए सदस्यों की सदस्यता रद्द करते हुए 2023 की मतदाता सूची के आधार पर पुनः चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। पुराने चुनाव के रद्द होने के बाद आज दोबारा मतदान कराया गया।

मतों का विवरण इस प्रकार रहा –
कार्यकारिणी सदस्य पद:
विकल्प पैनल के चंद्रप्रकाश शर्मा (राजू) को 35 वोट,
आशीर्वाद पैनल की उषा सोनी को 136 वोट,
विकास पैनल के कैलाश यादव को 208 वोट प्राप्त हुए।
सहसचिव पद:
विकल्प पैनल के जयेंद्र गोले को 78 वोट,
आशीर्वाद पैनल के रमेश राजपूत को 146 वोट,
विकास पैनल के हरिकिशन गंगवानी को 156 वोट मिले।
कोषाध्यक्ष पद:
विकल्प पैनल के आशीष मौर्या को 86 वोट,
आशीर्वाद पैनल के लोकेश वाघमारे को 107 वोट,
विकास पैनल के किशोर सिंह को 189 वोट प्राप्त हुए।
सचिव पद:
विकल्प पैनल के प्रवीण भट्टाचार्य को 26 वोट,
आशीर्वाद पैनल के रवि शुक्ला को 163 वोट,
विकास पैनल के संदीप करिहार को 189 वोट मिले।
उपाध्यक्ष पद:
निर्दलीय प्रत्याशी रमन किरण को 4 वोट,
विकल्प पैनल के दीपक राई को 54 वोट,
आशीर्वाद पैनल के गोपी डे को 130 वोट,
विकास पैनल के विजय क्रांति तिवारी को 193 वोट मिले।
अध्यक्ष पद:
विकल्प पैनल के मदन सिंह को 35 वोट,
आशीर्वाद पैनल के दिलीप यादव को 142 वोट,
विकास पैनल के अजीत मिश्रा को 204 वोट प्राप्त हुए।
चुनाव में जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि यह मुकाबला नैतिकता और मूल्यों का था, जिसमें सच्चाई की जीत हुई है। यह सफलता पूरी टीम और प्रेस क्लब के जागरूक सदस्यों की है। आने वाले समय में प्रेस क्लब और पत्रकारों के हित में हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।
वहीं नवनिर्वाचित सचिव संदीप करिहार ने कहा कि बिलासपुर प्रेस क्लब एक बड़ा संगठन है, लेकिन अब तक पत्रकारों की आवाज प्रभावी रूप से सामने नहीं आ पा रही थी। बेहतर नेतृत्व की जरूरत को समझते हुए मतदाताओं ने विकास पैनल को चुना है। प्रेस क्लब और पत्रकारों की भलाई के लिए संघर्ष बिलासपुर से लेकर रायपुर और दिल्ली तक मजबूती से किया जाएगा।
Live Cricket Info

