
CG Police News:– चोरी के अनसुलझे मामलों और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही भारी पड़ गई। एसएसपी रजनेश सिंह ने निरीक्षण के महज चार दिन बाद कोटा थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया। अब कोटा थाने की जिम्मेदारी नरेश कुमार चौहान को सौंपी गई है।
Bilaspur, बिलासपुर।– बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने शनिवार को कोटा थाने का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान थाने में दर्ज चोरी के अनसुलझे मामलों और अवैध शराब के कारोबार में मिली खामियों को लेकर थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग को फटकार लगाई गई थी। निरीक्षण के चार दिन बाद एसएसपी ने तोपसिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया और उनकी जगह नरेश कुमार चौहान को कोटा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने क्षेत्र में हुई बड़ी चोरियों के अनसुलझे मामलों, अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने, अपराधियों की संपत्ति जब्त करने और बेहतर कार्य करने वाले विवेचकों को इनाम दिए थे। साथ ही उन्होंने बदमाशों को अपराध से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी।
हालांकि, चेतावनियों और निर्देशों के बावजूद कोटा थाने की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं दिखा। अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। क़यास लगाए जा रहे हैं कि इसी को देखते हुए चार दिन बाद एसएसपी ने थानेदार को लाइन अटैच करने का निर्णय लिया
चार दिन पहले
Crime Review:– चोरी के अनसुलझे मामलों पर एसएसपी सख्त, कोटा थानेदार को लगाई कड़ी फटकार,अवैध शराब कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने के दिए निर्देश
👇👇👇
https://nyaydhani.com/?p=107447
नरेश कुमार चौहान को कोटा थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्हें अनसुलझे चोरी के मामलों को सुलझाने, अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने और पुराने शिकायत मामलों को निष्पादित करने की जिम्मेदारी दी गई है।


इस कार्रवाई को पुलिस महकमे में स्पष्ट संकेत माना जा रहा है कि लापरवाही, ढिलाई और अपराध पर नरमी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिणाम नहीं तो कार्रवाई तय—एसएसपी का यह संदेश जिले के सभी थानों तक साफ तौर पर पहुंच चुका है।
क्षेत्रवासियों का मानना है कि नए थाना प्रभारी के साथ कोटा थाने में कानून-व्यवस्था पर सख्ती और पारदर्शिता बढ़ेगी।
Live Cricket Info
