जांजगीर-चांपा: आदतन बदमाश अजय अनंत 1 वर्ष के लिए जिला बदर

जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र में रहने वाला आदतन बदमाश अजय अनंत (निवासी कोटाडबरी) को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया गया है। यह कार्रवाई माननीय जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर-चांपा ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत की है।
लगातार अपराधों में संलिप्त
पुलिस अभिलेखों के अनुसार अजय अनंत पर अब तक 10 अलग-अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके अलावा आरोपी पर 8 प्रतिबंधात्मक प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।
दुस्साहसी प्रवृत्ति से जनता में भय
पुलिस के मुताबिक आरोपी की आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ। उसकी आक्रामक प्रवृत्ति और मारपीट की घटनाओं के चलते स्थानीय लोग उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से भी कतराते थे। यही वजह रही कि आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की सिफारिश की गई।
शांति-व्यवस्था बनाए रखने कदम
जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने आरोपी को जांजगीर-चांपा जिले सहित सक्ती, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और बलौदा बाजार से भी 1 वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है। प्रशासन का मानना है कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी।
Live Cricket Info