Janjgir News:– स्कॉर्पियो की खिड़कियों से लटककर,मचाई दहशत, पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Janjgir News:– स्कॉर्पियो की खिड़कियों से लटककर और बोनट पर बैठकर बनाया वीडियो, मचाई दहशत, पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
Janjgir News:– जांजगीर जिले में कुछ युवकों ने चलती स्कॉर्पियो में खतरनाक करतूत कर डाली। गाड़ी की खिड़कियों से बाहर झूलते हुए और बोनट पर बैठे युवकों का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, पुलिस हरकत में आ गई। चंद घंटों के भीतर पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक समेत दस युवकों पर अपराध दर्ज कर दिया। इनमें आठ नाबालिग और दो बालिग शामिल हैं।
Janjgir जांजगीर। स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र की सड़कों पर स्कॉर्पियो से स्टंट करते युवाओं का वीडियो वायरल होते ही सनसनी मच गई। वीडियो में साफ दिखा कि कुछ युवक खिड़कियों से लटककर और बोनट पर बैठकर जान जोखिम में डालकर सड़क पर दबंगई दिखा रहे थे। हूटिंग और शोरगुल से गुजरने वाले लोग सहमे हुए दूर-दूर से निकलते रहे।
यह करतूत न केवल दूसरों की जान के लिए खतरा थी बल्कि स्टंटबाजों की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती थी। किसी ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के कुछ ही समय बाद यह मामला एसपी विजय कुमार पांडे के संज्ञान में आया। उन्होंने तत्काल एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और एडिशनल एसपी उड्डयन बेहार को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस की कार्रवाई:
एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन में टीम ने स्कॉर्पियो को पामगढ़ थाना क्षेत्र के दुपट्टा मोड़ के पास से पकड़ लिया। वाहन में बैठे सभी युवकों को हिरासत में लिया गया। इनमें से आठ नाबालिग और दो बालिग निकले। पुलिस ने तुरंत चालान काटते हुए धारा 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर दिया।
पुलिस की सख्त चेतावनी:
जांजगीर पुलिस लगातार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अभियान चला रही है और यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है। एसपी विजय कुमार पांडे ने अपील की है कि लोग सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे खतरनाक स्टंट न करें। यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि आपकी और दूसरों की जान के लिए गंभीर जोखिम है।