ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़जशपुरबड़ी ख़बरराज्य एवं शहर

Jaspur Crime News:–जंगल में मिले अधजले शव की गुत्थी सुलझी, एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार — दो आरोपी अब भी फरार

Jaspur जशपुर।जशपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना नगर तुरीटोंगरी जंगल में मिले अज्ञात युवक के अधजले शव की गुत्थी को सुलझा लिया है। जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक की हत्या उसके ही साथियों ने कमीशन के पैसों के बंटवारे के विवाद में कर दी थी। पहचान मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अधजले शव से मचा था हड़कंप:–

18 अक्टूबर को तुरीटोंगरी इलाके में जंगल के भीतर एक व्यक्ति की अधजली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि शव को गड्ढे में डालकर जलाया गया था और चेहरा पूरी तरह झुलस चुका था, जिससे पहचान मुश्किल हो गई थी। पुलिस ने घटना को हत्या मानते हुए बी.एन.एस. की धारा 103(1) 238() के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

तकनीकी जांच से उजागर हुई पहचान:–

शव की पहचान कर पाना पुलिस के लिए सबसे कठिन कार्य था। टीम ने आसपास के थानों में मृतक की तस्वीरें भेजीं और गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट खंगाली। इसी दौरान तकनीकी जांच में पता चला कि शव ग्राम सीटोंगा निवासी सीमित खाखा (28 वर्ष) का है, जो अपने गांव के साथियों के साथ हजारीबाग (झारखंड) काम करने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
शक के आधार पर पुलिस ने सीमित के साथ गए उसके साथियोंरामजीत राम (25 वर्ष), वीरेंद्र राम (24 वर्ष) और एक 17 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

कमीशन के पैसों पर हुआ झगड़ा, शराब पार्टी में की गई हत्या:–

कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड से लौटने के बाद किए गए काम के कमीशन के पैसों के बंटवारे को लेकर सीमित से विवाद में उलझ गए थे।
17
अक्टूबर की शाम वे सभी बांकीटोली नदी पुलिया के पास स्थित श्मशान घाट के पास बैठकर शराब पी रहे थे, तभी झगड़ा इतना बढ़ गया कि वीरेंद्र राम ने लोहे की छड़ से सीमित के सिर पर वार कर दिया और रामजीत राम ने चाकू से उसकी छाती में प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद तीनों ने शव को उठाकर पुराना नगर तुरीटोंगरी के जंगल में ले जाकर गड्ढे में डाल दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी ताकि कोई पहचान कर सके।

  Bilaspur Highcourt News:– केवल परिवीक्षा पूरी होना नहीं बनाता स्थायी, कार्य और आचरण रिपोर्ट भी जरूरी

पुलिस ने कराया डेमो, हथियार बरामद:–

आरोपियों के बयान के आधार पर जशपुर पुलिस ने घटना स्थल पर डमी के माध्यम से हत्या की पुनर्रचना (रीक्रिएशन) कराई। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, लोहे की छड़ और वारदात के समय पहने गए कपड़े जब्त कर लिए गए।
मामले में बी.एन.एस. की धारा 61(2) जोड़ी गई है। दोनों वयस्क आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया।

दो आरोपी अब भी फरार, पुलिस ने की पहचान:–

कुल पांच लोग इस हत्या में शामिल थे, जिनमें से दो आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया
तुरीटोंगरी हत्या कांड की गुत्थी पुलिस टीम ने बेहद प्रोफेशनल अंदाज में सुलझाई है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:–

इस जघन्य हत्याकांड के पर्दाफाश में थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, आरक्षक विनोद तिर्की, हेमंत कुजूर, शोभनाथ सिंह, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख, तथा साइबर सेल टीम के निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उपनिरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा और आरक्षक अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button