CG News:–भाजपा नेता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद समेत चार गिरफ्तार,एक नाबालिग शामिल,

Korba BJP Leader Murder News:–
भाजपा नेता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद समेत चार गिरफ्तार, एक नाबालिग शामिल, पहले भी दो बार जान लेने की कोशिश
Korba BJP Leader Murder News:–
भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या के मामले में कोरबा पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को दबोच लिया है। मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद से मृतक भाजपा नेता की पहले भी हाथापाई हो चुकी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले एक सप्ताह से हत्या की साजिश रच रहे थे और दो बार मौका चूक गए थे।
कोरबा।भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की हत्या की गुत्थी को कोरबा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, राजनीतिक रंजिश, क्षेत्र में वर्चस्व कमजोर पड़ना और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा इस हत्या के प्रमुख कारण रहे। मृतक अक्षय गर्ग और मुस्ताक अहमद के बीच पहले भी विवाद और हाथापाई हो चुकी थी। आरोपियों ने बीते एक सप्ताह में दो बार पहले भी हत्या की कोशिश की थी, लेकिन योजना सफल नहीं हो पाई थी। मामला जटगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।
वहीं भाजपा नेता अक्षय गर्ग का शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। एक दिन पहले हमलावरों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। कटघोरा के मालदा घाट में हुए अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इधर, आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम घटनास्थल पर ही कैंप किए हुए थी और बाद में सभी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड का विस्तृत खुलासा शीघ्र किया जाएगा।
कटघोरा के कारखाना मोहल्ला निवासी अक्षय गर्ग (49 वर्ष), पिता राधेश्याम गर्ग, जनपद सदस्य और भाजपा के सक्रिय नेता थे। वे पूर्व में जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके थे और ठेकेदारी का कार्य करते थे। गुरुवार सुबह वे अपनी इनोवा कार से कटघोरा से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम केसलपुर गए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का ठेका ले रखा था। निरीक्षण के लिए सुबह करीब 10 बजे जैसे ही वे साइट पर पहुंचे और वाहन से उतरे, पीछे से एक सफेद कार में सवार चार हमलावर पहुंचे। इनमें से दो आरोपी कुल्हाड़ी और चाकू लेकर उतरे और अक्षय गर्ग पर ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गए।
हमले के दौरान अक्षय गर्ग ने खुद को बचाने की कोशिश की, जिसमें उनके हाथ की एक उंगली कटकर अलग हो गई। यह पूरी घटना वहां मौजूद मजदूरों के सामने हुई, लेकिन हमलावरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से भाग निकले। मजदूरों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी और अक्षय गर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं। सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी और रेंज आईजी संजीव शुक्ला मौके पर पहुंचे। जिलेभर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। देर रात पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर ली।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। भाजपा नेता के अंतिम संस्कार में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा सहित कई भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हत्या की जांच के लिए पुलिस के करीब 50 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने घटनास्थल पर ही डेरा डाला। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और आईजी संजीव शुक्ला स्वयं जांच की निगरानी कर रहे थे, जिसके चलते 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया :–
अक्षय गर्ग की पत्नी संगीता गर्ग हैं। उनकी बेटी नैना पुणे में बीसीए की पढ़ाई कर रही है, जबकि आठ वर्षीय बेटा आयुष्मान है। पिता की हत्या की सूचना मिलते ही बेटी देर रात घर पहुंची। वहीं उनके भाई अभय गर्ग ठेकेदारी कार्य में उनका सहयोग करते थे।




