ChhattisgarhINDIAकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशराज्य एवं शहर

CG Crime News:– जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर भ्रूण और नवजात शिशुओं के शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने की जांच शुरू

Korba Crime News:– छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक के बाद एक तीन चौंकाने वाली घटनाएं सामने आईं, जहां भ्रूण और नवजात शिशुओं के शव बरामद हुए। इन मामलों ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में पुलिस ने सभी मामलों की जांच तेज कर दी है और अस्पतालों से भी आवश्यक जानकारी एकत्र की जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Korba कोरबा। जिले में तीन अलगअलग क्षेत्रों में भ्रूण और नवजात शिशुओं की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने तात्कालिक कदम उठाते हुए घटनास्थलों से सबूत जुटाए और सभी पहलुओं की गहन पड़ताल शुरू की।

पहला मामलाकोतवाली थाना क्षेत्र

सर्वमंगला स्थित हसदेव पुल के पास राहगीरों ने एक नवजात भ्रूण देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक डायग्नोसिस सेंटर की थैली भी जब्त की। वार्ड नंबर 2 के पार्षद ईश्वर पटेल ने बताया कि इसी इलाके में यह तीसरी बार ऐसी घटना हुई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

दूसरा मामलाटीपी नगर क्षेत्र

टीपी नगर स्थित डीके अस्पताल में एक नाबालिग लड़की ने शिशु को जन्म दिया। जन्म के कुछ समय बाद ही बच्चे की मौत हो गई। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को आवेदन सौंपा। आवेदन में यह भी उल्लेख है कि पति की उम्र 18 वर्ष दर्ज की गई है। इस मामले में नर्सिंग एक्ट के उल्लंघन की बात भी सामने आई है।

  17 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु 31 जुलाई 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

तीसरा मामलामोरगा चौकी क्षेत्र

मोरगा चौकी क्षेत्र में एक अविवाहित युवती ने जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तुरंत बाद ही शिशु की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किराए के मकान में रह रही थी। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया।

पुलिस की जांच

तीनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनाओं की वास्तविकता उजागर करने के लिए सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है और किसी भी बिंदु को अनदेखा नहीं किया जाएगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button