Janjgir-Champa News:– राहवीर योजना के तहत 138 सड़क सुरक्षा मितान तैयार, मेडिकल किट और टोपी वितरित

Janjgir-Champa News:– जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस ने रविवार को राहवीर योजना के तहत विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्र के गांवों में कुल 138 सड़क सुरक्षा मितान बनाए गए। इन मितानों को प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट और टोपी प्रदान की गई। साथ ही महिला कमांडो दल का गठन कर उन्हें टोपी व सीटी का वितरण किया गया।
Janjgir-Champa जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और एएसपी यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जिले के थाना नवागढ़, पामगढ़, शिवरीनारायण, मुलमुला, अकलतरा, बलौदा, चांपा, सारागांव, बिर्रा तथा चौकी नैला और पंतोरा क्षेत्र के गांवों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लगभग 1500 लोग शामिल हुए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राहवीर योजना एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है। सड़क दुर्घटना के बाद घायल को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिक को 25 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। गंभीर दुर्घटना में सफल सहायता करने वाले राहवीर को नकद राशि के साथ प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। योग्य राहवीरों को राष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार और 10 राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करने का प्रावधान है।
सड़क सुरक्षा मितानों को वॉट्सऐप समूह से भी जोड़ा गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में सूचना का तत्काल आदान-प्रदान हो सके।
हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित मुआवजा योजना 2022 के तहत गंभीर चोट लगने पर 50 हजार रुपये और मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है। यह मुआवजा सामान्यतः 3 से 4 माह के भीतर पीड़ित परिवार को उपलब्ध हो जाता है।
Live Cricket Info