Raipur News:– 2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने की शिकायत,पुलिस मुख्यालय में मची हलचल

रायपुर- राजधानी रायपुर से सामने आई एक बड़ी खबर ने पूरे पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है। 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 15 अक्टूबर को उच्च पदस्थ अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया है कि डांगी पिछले सात वर्षों से लगातार उसका शोषण कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिकायत पर प्राथमिक स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ संपर्क, फिर बढ़ता गया दायरा
शिकायत में महिला ने लिखा है कि साल 2017 में डांगी से उसकी पहचान हुई थी, जब वे कोरबा जिले में एसपी पद पर तैनात थे। शुरुआती बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हुई, जो धीरे-धीरे गहराती चली गई।
डांगी की दंतेवाड़ा पदस्थापना के दौरान, महिला उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से योग सिखाती थी।
बाद में जब डांगी का राजनांदगांव में ट्रांसफर हुआ, तब भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि सरगुजा के आईजी बनने के बाद डांगी का रवैया बदल गया और उन्होंने महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पत्नी की गैरमौजूदगी में बुलाने के आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिलासपुर आईजी रहते हुए रतनलाल डांगी ने उसे कई बार बंगले पर बुलाया, जब उनकी पत्नी घर पर नहीं होती थीं।
महिला ने आरोप लगाया है कि चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (PTA) में तबादले के बाद भी वीडियो कॉल के माध्यम से उत्पीड़न जारी रहा।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि डांगी सुबह पांच बजे से लेकर रात दस बजे तक वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव डालते थे।
महिला का कहना है कि वह अपनी नौकरी और सम्मान को बचाने के लिए अब तक चुप रही, क्योंकि डांगी उसे नक्सल क्षेत्र में तबादले की धमकी दिया करते थे।
डिजिटल सबूत होने का दावा
सूत्रों का कहना है कि पीड़िता के पास आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कई डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं, जिनमें वीडियो कॉल, चैट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग्स शामिल हैं।
इधर, यह भी चर्चा है कि शिकायत के बाद कुछ डीएसपी, टीआई और एएसआई स्तर के अधिकारी महिला पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
जांच प्रक्रिया शुरू, विभाग में मचा हड़कंप
हालांकि अब तक राज्य सरकार या पुलिस मुख्यालय (PHQ) की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की पुष्टि के अनुसार प्रारंभिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह मामला न केवल आईपीएस अधिकारी के करियर, बल्कि पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा पर भी बड़ा असर डाल सकता है।
रतनलाल डांगी का पुलिस सेवा रिकॉर्ड
रतनलाल डांगी ने अपने अब तक के कार्यकाल में बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर जैसे जिलों में एसपी के रूप में सेवा दी है।
वे सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज के आईजी भी रह चुके हैं।
वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ के चंदखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में निदेशक के पद पर पदस्थ हैं।
राज्य में पहले भी उठ चुके हैं ऐसे मामले
छत्तीसगढ़ पुलिस के इतिहास में यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा हो।
इससे पहले भी एक सीनियर आईपीएस अधिकारी पर इसी तरह का आरोप लगा था, जब एक महिला ने उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था।
उस घटना में भी विभाग की कोई कार्रवाई नहीं हुई, और बाद में महिला ने आत्महत्या कर ली थी।
Live Cricket Info

