Highcourt News:– डीजीपी ने कहा, पुलिसकर्मियों के नए आवासों के लिए सरकार की स्वीकृति का इंतजार

Bilaspur Highcourt News:– डीजीपी ने कहा, पुलिसकर्मियों के नए आवासों के लिए सरकार की स्वीकृति का इंतजार
Bilaspur Highcourt News:– प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए आवास निर्माण और भवनों के रखरखाव को लेकर डीजीपी ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत किया है। इसमें बताया गया है कि नए पुलिस आवासों के निर्माण हेतु सरकार से 390 करोड़ रुपये की मांग भेजी गई है, जिसकी मंजूरी अभी लंबित है। अगले दो वर्षों में 3846 नए आवासों का निर्माण प्रस्तावित है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
Bilaspur बिलासपुर। पुलिसकर्मियों के लिए आवास और भवन रखरखाव के संबंध में मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने डीजीपी से स्थिति रिपोर्ट मांगी थी। इस पर डीजीपी की ओर से प्रस्तुत शपथ पत्र में बताया गया कि नए आवासों के लिए 390 करोड़ की डिमांड भेजी गई है और सरकार की मंजूरी का इंतजार है। इस मामले में अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।
शपथ पत्र में बताया गया है कि 30 सितंबर 2025 तक पुलिस विभाग के पास कुल 18,396 आवास उपलब्ध हैं, जबकि 788 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 3846 अतिरिक्त आवासों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
डीजीपी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 962 इकाइयों के निर्माण के लिए 12,902.68 लाख रुपये की मांग की गई है, जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2884 इकाइयों के लिए 39,052.30 लाख रुपये की डिमांड सरकार के समक्ष रखी गई है।
रखरखाव के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, 7.85 करोड़ की मांग प्रस्तुत:
पुलिस भवनों के रखरखाव और मरम्मत के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान का प्रस्ताव है। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने इस मद के तहत 785.93 लाख रुपये का अनुमान प्रस्तुत किया है। इस राशि के लिए 26 सितंबर 2025 को औपचारिक मांग भेजी गई है।
हाईकोर्ट के निर्देश:
हाईकोर्ट ने डीजीपी का शपथ पत्र देखने के बाद कहा कि निर्माण, रखरखाव और मरम्मत के लिए उठाई गई वित्तीय मांगों के अनुरूप फंड शीघ्र जारी किए जाएं। इसके साथ ही अदालत ने डीजीपी को एक और व्यक्तिगत शपथ पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें यह स्पष्ट करना होगा कि सरकार ने फंड जारी किया या नहीं, कितनी राशि जारी हुई और उसका उपयोग किन मदों में किया गया।