
रतनपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर की ओर से किसानों के लिए किसान समस्या निवारण चौपाल का आयोजन 11 दिसंबर, गुरुवार को दोपहर 12 बजे धान उपार्जन केंद्र, रतनपुर मंडी मेला परिसर में किया जाएगा।
चौपाल में क्षेत्र के लोकप्रिय और सक्रिय विधायक माननीय अटल श्रीवास्तव स्वयं उपस्थित रहेंगे। वे किसानों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं और जमीनी स्तर की चुनौतियों को सुनेंगे तथा समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन देंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सभी किसान बंधुओं, कांग्रेस के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के समन्वयक शीतल जायसवाल ने बताया कि चौपाल का उद्देश्य किसानों की लंबित समस्याओं का मौके पर ही निदान करना तथा सरकारी योजनाओं से संबंधित बाधाओं को दूर कराना है।



