CG:– नए साल की शुरुआत में रतनपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 225 लीटर महुआ शराब जब्त, महिला कोचिया जेल भेजी गई

Ratanpur | रतनपुर। नए साल की शुरुआत में ही बिलासपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्ती दिखने लगी है। एसएसपी) रजनेश सिंह के निर्देश पर रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 225 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। इस मामले में एक महिला कोचिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
बिलासपुर।
नये वर्ष की शुरुआत के साथ ही बिलासपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 225 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है और इस अवैध कारोबार में संलिप्त एक महिला कोचिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई है। एसएसपी ने जिले में शराब कोचियों और नशे के अवैध कारोबार पर लगातार प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में रतनपुर पुलिस ने विशेष टीम गठित की।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
दिनांक 11 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जाली निवासी रामलल्ली मरकाम (30 वर्ष) अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए संग्रहित कर रखी है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी।
दौरान कार्रवाई आरोपी के घर के आंगन से 225 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। इसके अलावा आरोपी की निशानदेही पर तालाब किनारे छिपाकर रखे गए 20 से 25 डिब्बे पास मौके पर ही नष्ट किए गए। साथ ही शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले करीब 120 खाली प्लास्टिक डिब्बों को भी नष्ट किया गया।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार से समाज और युवाओं को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सउनि नरेश गर्ग, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक दिनेश कांत, देवानंद, आकाश डोंगरे एवं महिला आरक्षक अनिषा कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट
किया है कि अवैध शराब, नशे और उससे जुड़े कारोबारियों के खिलाफ जिले में सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Live Cricket Info


