राजस्व विभाग के मुलाजिम लगातार हो रहे रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, पटवारी और लिपिक एक लाख 1.80 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ाए

डीएसपी अजीतेश सिंह के नेतृत्व में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: चांपा SDM ऑफिस में अमीन–ऑपरेटर ₹1.80 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दफ्तर में मचा हड़कंप!
जांजगीर–चांपा। भ्रष्टाचार के गढ़ पर एसीबी का सीधा प्रहार — बुधवार को डीएसपी अजीतेश सिंह के नेतृत्व में एसीबी बिलासपुर टीम ने चांपा एसडीएम कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए भू–अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को ₹1.80 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मुआवजा रिलीज करने के नाम पर मांगी थी मोटी रकम
सूत्रों के मुताबिक, ग्राम रायपुरा (जिला सक्ती) निवासी किसान बुधराम धीवर की जमीन ग्राम कोसमंदा (जिला जांजगीर) में नेशनल हाइवे निर्माण के लिए अधिगृहित की गई थी। इसके बदले ₹35,64,099 का मुआवजा अगस्त 2025 में उनके बैंक खाते में स्वीकृत हुआ था।
लेकिन मुआवजा मिलने के बाद एसडीएम कार्यालय चांपा के भू–अर्जन शाखा के अमीन बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन ने किसान से कहा — “राशि निकलवाने में हमने मदद की है, अब 1.80 लाख देना पड़ेगा।” रिश्वत नहीं देने पर खाते से राशि रिलीज न करने की धमकी दी गई।
किसान ने मामले की शिकायत एसीबी बिलासपुर इकाई में की। सत्यापन में आरोप सही पाए जाने पर डीएसपी अजीतेश सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की योजना तैयार की गई।
रंगे हाथ पकड़े गए दोनों कर्मचारी
30 अक्टूबर 2025 को जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय रकम ₹1.80 लाख सौंपी, उसी क्षण एसीबी टीम ने दबिश दी। अमीन बिहारी सिंह के हाथ से रिश्वत की रकम बरामद की गई, वहीं ऑपरेटर राजकुमार देवांगन भी टीम के शिकंजे में आया।
पूरी रकम मौके से जब्त कर दोनों को हिरासत में लिया गया।
SDM कार्यालय में हड़कंप, अफसरों में खलबली
अचानक हुई इस कार्यवाही से चांपा एसडीएम कार्यालय में अफरा–तफरी और सन्नाटा छा गया। कई कर्मचारी दफ्तर से गायब हो गए, तो कुछ ने मोबाइल बंद कर लिए। एसीबी अधिकारियों ने पूरे कार्यालय परिसर को घेरकर तलाशी ली।
Live Cricket Info

