Janjgir news:– पटवारी नेता समेत जुआ खेलते सात पटवारी और ऑपरेटर गिरफ्तार, पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी पकड़ाए, बीस लाख का माल बरामद

बंद कमरे में जुए की दाव लगा रहे थे,पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित 8 जुआरी गिरफ्तार, 20 लाख का माल जब्त पुलिस की दबिश से हड़कंप”
पुलिस की दबिश — पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित 8 जुआरी गिरफ्तार, 20 लाख का माल जब्त
Janjgir news:–जांजगीर। सिटी कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात रमन नगर में जुआ के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस की टीम ने अचानक दबिश दी तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। बंद कमरे में कुछ लोग ताश की गड्डियों पर रुपये की बाजी लगाते हुए पकड़े गए। पुलिस ने मौके से राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह पूरा जुआ फड़ रवि राठौर के घर के भीतर संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से 40 हजार रुपये नगद, 52 पत्तियों की ताश की गड्डी, 6 मोबाइल फोन, 2 कारें, और 2 स्कूटी जब्त की हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में
1️⃣ ज्योतिष कुमार सार्वे – कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, राजस्व पटवारी संघ
2️⃣ हेमचंद तिवारी
3️⃣ रवि राठौर
4️⃣ उमेश कुमार पटेल
5️⃣ गोविंद कांवर
6️⃣ राहुल प्रताप सिंह
7️⃣ देवेश अंबष्ट
8️⃣ हरीश सिंह – पटवारी का निजी ऑपरेटर
शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रमन नगर के एक निजी घर में रोजाना रात को जुआ खेला जाता है। इसी सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
राजस्व पटवारी संघ की साख पर दाग इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का नाम सामने आने से संगठन की साख पर गहरा दाग लग गया है। सरकारी सेवा में रहकर इस तरह के गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होना न सिर्फ विभागीय मर्यादा पर सवाल उठाता है, बल्कि पूरे तंत्र की विश्वसनीयता पर भी असर डालता है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सिटी कोतवाली टीआई के अनुसार, “सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कुछ मोबाइलों से संदिग्ध चैट और कॉल डिटेल भी मिली हैं, जिनकी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।”
फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या जुए के इस फड़ में और भी सरकारी कर्मचारी शामिल थे या यह कोई बड़ा नेटवर्क है जो लंबे समय से सक्रिय था।
सूत्रों के मुताबिक, यह फड़ पिछले कई दिनों से रमन नगर इलाके में सक्रिय था। आसपास के लोग इस घर में देर रात तक आने-जाने वालों पर शक करते थे, लेकिन किसी ने खुलकर शिकायत नहीं की। पुलिस को जैसे ही भरोसेमंद सूचना मिली, टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
Live Cricket Info

