CG Business News:– पीएम मोदी की सौगात: नए जीएसटी स्लैब से जनता और अर्थव्यवस्था को मिलेगा चौतरफ़ा लाभ – अमर सुल्तानिया

Janjgir-Champa News:–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित नए जीएसटी स्लैब पर जांजगीर-चांपा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अमर सुल्तानिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय भारतीय अर्थव्यवस्था को संगठित, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने में अहम साबित होगा। उन्होंने इसे नवरात्रि और दीपावली से पूर्व जनता के लिए बड़ी राहत करार दिया।
Janjgir-Champa जांजगीर-चांपा।
22 सितम्बर से लागू होने वाले इस नए जीएसटी स्लैब को लेकर अमर सुल्तानिया ने कहा कि रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं और कई घरेलू सामानों पर टैक्स दरों में कमी से आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। इससे मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के परिवारों की जेब पर बोझ घटेगा और उनकी क्रय क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “जब जनता की खरीद क्षमता बढ़ती है तो बाजार में मांग और खपत में वृद्धि होती है, जिसका सकारात्मक असर देश की आर्थिक वृद्धि पर पड़ता है।”
व्यापारियों को भी राहत
सुल्तानिया ने व्यावसायिक दृष्टिकोण से कहा कि कर दरों को युक्तिसंगत किए जाने से टैक्स अनुपालन आसान होगा और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे लेन-देन में पारदर्शिता आएगी और सरकार के लिए राजस्व संग्रह भी मजबूत होगा। उन्होंने इसे व्यापारी वर्ग और सरकार, दोनों के लिए “विन-विन स्थिति” बताया।
लक्जरी वस्तुओं पर बढ़ा टैक्स
उन्होंने माना कि कुछ विलासिता की वस्तुओं पर कर दरें बढ़ाई गई हैं, जिससे उच्च आय वर्ग प्रभावित होगा। लेकिन इसे देशहित में उचित बताते हुए कहा कि, “लक्जरी उत्पादों पर कर बढ़ाना आवश्यक है, क्योंकि इससे सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा और उसी धन का उपयोग विकास व जनकल्याण योजनाओं में किया जा सकेगा।”
संतुलित दृष्टिकोण का निर्णय
अमर सुल्तानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह कदम आम जनता को राहत देने, व्यापार को सरल बनाने और भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाला साबित होगा।
Live Cricket Info