ChhattisgarhINDIAकानूनबड़ी ख़बरराजनंदगांवराज्य एवं शहर

CG News:– होटल के सुईट रूम में दबिश, महिला आईपीएस ने पकड़े जिला पंचायत सदस्य, होटल मालिक का बेटा और ठेकेदार

होटल मालिक का बेटा, कांग्रेस का जिला पंचायत सदस्य, ठेकेदार और उनका एक साथी होटल के सुईट रूम में जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए। रेड की कार्रवाई महिला आईपीएस के नेतृत्व में हुई।

Rajnandgaon राजनांदगांव। राजनांदगांव के होटल मयूर में पुलिस ने गुरुवार शाम छापा मारकर जिला पंचायत सदस्य, होटल मालिक का बेटा, ठेकेदार और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सभी होटल के बंद कमरे में जुआ खेल रहे थे। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा है।

गुरुवार को मिली सूचना थी कि होटल मयूर के सुईट रूम में रसूखदार लोग ताश पर दांव लगा रहे हैं। खबर मिलते ही एसपी मोहित गर्ग ने एडिशनल एसपी राहुल शर्मा को कार्रवाई की जिम्मेदारी दी। उनके मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन ने बल के साथ मौके पर दबिश दी।

छापे के दौरान सुईट रूम में चार जुआरी पकड़े गए। पुलिस ने उनके पास से 17,670 रुपये नगद, 52 पत्तों की ताश की गड्डी और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

महिला आईपीएस के सामने नहीं चली रसूखदारों की चालाकी
गिरफ्तार लोगों में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य अगेश्वर देशमुख (47 वर्ष) निवासी सोमनी, होटल मालिक विनोद रायचा का बेटा अक्षय रायचा (43 वर्ष) निवासी सनसिटी, ठेकेदार जगदीश प्रसाद (66 वर्ष) निवासी गंज चौक और अलख साहू (64 वर्ष) निवासी महामाया चौक, बसंतपुर शामिल हैं।

रेड के दौरान आरोपियों ने अपने राजनीतिक व सामाजिक रसूख का हवाला देकर बचने की कोशिश की, लेकिन आईपीएस वैशाली जैन ने किसी की एक न सुनी। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

शहर के बड़े होटलों में लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं। कई वर्षों बाद पुलिस ने होटल में छापा मारकर जुआ पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद अब अन्य होटलों पर भी पुलिस की नजरें टिकी हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button