श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में रुद्र महायज्ञ और भैरव जयंती महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से जारी

11 नवंबर से शुरू होगा धार्मिक पर्व, 19 नवंबर को महाभंडारे के साथ होगा समापन

रतनपुर -धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर में आगामी रुद्र महायज्ञ एवं भैरव जयंती महोत्सव की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी आयोजन को भव्य और अनुशासित रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। मंदिर समिति के सदस्य, पुजारी और भक्तजन दिन-रात व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
मंदिर परिसर में सजावट और साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह तक रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजावट की जा रही है। यज्ञ वेदी का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है। बताया जा रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले वर्षों से अधिक रहने की संभावना है, जिसके मद्देनजर बैठक व्यवस्था, जलपान और भंडारा स्थल को विस्तृत रूप दिया जा रहा है।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि 11 नवंबर को कलश यात्रा और पंचांग पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके बाद 12 नवंबर को भैरव जयंती महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सर्वदेव आवाहन पूजन, अग्नि प्रज्ज्वलन और रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्य पुजारी पं. जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव को विशेष रूप से पारंपरिक स्वरूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “महायज्ञ के नौ दिनों तक प्रतिदिन हवन, पूजन, रुद्राभिषेक, रामलीला और भंडारे का आयोजन होगा। भक्तों की सुविधा के लिए पंडाल और व्यवस्था दल नियुक्त किए गए हैं।”
आयोजन समिति के अनुसार, 17 नवंबर की शाम यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न होगी, जबकि 19 नवंबर को 151 कन्याओं का पूजन, ब्राह्मण भोजन और सामूहिक महाभंडारा आयोजित किया जाएगा।
मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु आयोजन में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।
Live Cricket Info

