शिक्षा और संघर्ष से ही बनेगा उज्जवल भविष्य – शुक्ला

महामाया कॉलेज में एनएसयूआई का शानदार आयोजन, हजारों विद्यार्थियों ने बढ़ाया गौरव
रतनपुर। धर्मनगरी रतनपुर स्थित शासकीय महामाया महाविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) द्वारा भव्य नवीन प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन महामाया शूट भवन में संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में नए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला, अध्यक्षता का दायित्व पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने निभाया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला महामंत्री आशीष शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव राजा रावत, जिला युवा कांग्रेस (RTI) अध्यक्ष रवि रावत, तथा एनएसयूआई प्रदेश संयोजक स्वप्निल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस दौरान एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे ने वीडियो कॉल के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि संदीप शुक्ला ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा—
“युवा पीढ़ी ही देश का असली भविष्य है। विद्यार्थियों का अनुशासन, परिश्रम और शिक्षा ही समाज की प्रगति की आधारशिला है।उन्होंने अपने छात्र जीवन से लेकर सामाजिक कार्यों तक के अनुभव साझा करते हुए युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नीरज जायसवाल ने कहा—
“रतनपुर की धरती सदैव नेतृत्व को जन्म देती रही है। मैंने भी छात्र राजनीति से ही अपनी यात्रा शुरू की थी और आज संगठन के माध्यम से युवाओं की शक्ति को दिशा देने का कार्य कर रहा हूँ।”उन्होंने बताया कि वे रतनपुर के सबसे कम उम्र के पार्षद रहे हैं और सदैव युवाओं के हितों के लिए समर्पित हैं।
कांग्रेस जिला महामंत्री आशीष शर्मा ने कहा कि “महामाया कॉलेज ने संघर्षों के दौर से गुजरते हुए आज यह मुकाम हासिल किया है जहाँ हजारों विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसमें एनएसयूआई के निरंतर प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान है।”
एनएसयूआई प्रदेश सचिव राजा रावत ने कहा—
“हमारी राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई और आज भी हम विद्यार्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह गर्व की बात है कि रतनपुर जैसे छोटे नगर से मुझे प्रदेश स्तर पर कार्य करने का अवसर मिला।”
वहीं जिला युवा कांग्रेस (RTI) अध्यक्ष रवि रावत ने कहा—
“एनएसयूआई सदैव छात्रों की सशक्त आवाज रही है। नवीन विद्यार्थियों के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए संगठन हर कदम पर साथ खड़ा है।”
कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन मानस ताम्रकार, माही राजपूत, आदित्य साहू और पूरी एनएसयूआई रतनपुर टीम ने मिलकर किया।
समापन पर अतिथियों का माँ महामाया देवी की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर एवं गमछा भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अविनाश श्रीवास, आशीष केवट, प्रियांशु श्रीवास, राहुल कश्यप, निक्कू जायसवाल, दामिनी यादव, शारदा पटेल, पुरुषोत्तम कश्यप सहित हजारों विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय बना दिया।
एनएसयूआई का यह आयोजन न केवल नवीन छात्रों के लिए उत्साहवर्धक सिद्ध हुआ, बल्कि इसने यह भी संदेश दिया कि रतनपुर की युवा शक्ति शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में आने वाले समय में नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगी।
Live Cricket Info


