निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में सैकडो लोग हुए लाभान्वित

रतनपुर– नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक दो में स्थित श्री महामाया मातेश्वरी हॉस्पिटल में आज रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोंगो ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लेते हुए चिकित्सको से स्वास्थ्य सम्बन्धी मार्गदर्शन लिया,
उल्लेखनीय है कि आमजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श व चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से आज रविवार को वार्ड क्रमांक दो गांधीनगर में स्थित श्री महामाया मातेश्वरी हॉस्पिटल में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के डेढ़ सौ लोंगो ने पंजीयन कराकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लेते हुए विभिन्न रोगों का उपचार निःशुल्क रूप से कराया, आयोजित स्वास्थ्य शिविर के सम्बन्ध में डॉ सन्तोष उद्देश्य ने बताया कि आज 26मई रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ज्यादातर मरीज न्यूरो व गायनो के रहे जिन्हें विशेषज्ञ टीम द्वारा रोग सम्बंधित उचित देखरेख की परामर्श देते हुए उन्हें फ्री दवाएं उपलब्ध कराई गई,डॉ राजेश्वरी ने बताया कि महिलाओं को होने वाली परेशानियां सम्बन्धी ज्यादा आये रहे जिन्हें निःशुल्क दवाओं के साथ ही उन्हें उचित परामर्श दिया गया ताकि वो आने वाले तकलीफों से बच सके,
साथ ही साथ आज शिविर में हीमोग्लोबिन,शुगर की भी फ्री में जांच किया गया,
जानकर डॉक्टरों ने दी फ्री सेवाएं
रविवार को हुए स्वास्थ्य शिविर में जिले के
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश्वरी उद्देश्य व डॉ पूनम सिंह,ब्रेन,स्पेन व नसों के जानकार डॉ विजय कुमार,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सजंय सिंह,सर्जन डॉ सन्तोष उद्देश्य,डॉ गणेश्वरी,डॉ आशुतोष,डॉ पी के सिंह,सहित अन्य विशेषज्ञ अपनी निःशुल्क सेवाएं दी