
हमलावर पति को परिजनों और गांव वालों ने रस्सियों से बांधकर किया पुलिस के हवाले

जिले में शराब के नशे में पति के द्वारा घर मे सो रही पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला किये जाने का मामला सामने आया है। वहीं पत्नी को हमले में गंभीर चोट आई है जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। वही हमले के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पति को रस्सी से बांध कर रखा था जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।।।

दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के भाड़ी गांव का है, जहां पर रहने वाले बुधराम सिंह कल देर शाम शराब के नशे में घर पहुचा जहा पर बुधराम और उसकी पत्नी चन्द्रवती सो रही थी जिसके बाद किसी बात को लेकर बुधराम ने घर मे रखें कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी चन्द्रवती के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे कुल्हाड़ी सीधे महिला के पीठ में जा लगा और महिला खून से लथपथ घर के आंगन में जा गिरी आसपास के लोग और परिजन जिसके बाद पहले तो बुधराम को घर मे ही रस्सी से बांध कर रखे और घटना की जानकारी तत्काल 112 को दी, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुचकर तत्काल घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुची जहा पर महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। तो वही पेंड्रा पुलिस की टीम भाड़ी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर रखे आरोपी पति बुधराम सिंह को हिरासत में लेकर पेंड्रा थाने ले आई जहां पर आरोपी से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।।।
Live Cricket Info