विधायक भावना ने नगर पालिका पंडरिया के विभिन्न वार्डों में किया जनसंपर्क

पंडरिया । नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मंजुला देवी कुर्रे और पार्षद प्रत्याशियों के साथ वार्ड क्रमांक 8 एवं 15 में जनसंपर्क किया और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान भावना बोहरा ने वार्डवासियों से 11 फ़रवरी को होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की एवं जनसंवाद किया।
इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार में पंडरिया नगर को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। अब हमें 11 फ़रवरी को होने वाले चुनाव में पंडरिया नगर पालिका में तीन गुनी रफ़्तार से विकास करने के लिए ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाना है, इसके लिए हमें विश्वास है कि सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करेंगे।
Live Cricket Info