मै खुद शिक्षक का बेटा हुं मुझे शिक्षको की पीडा समझ मे आती है भावुक हुए अकलतरा सीइओ ने नाराज शिक्षको से ओबीसी सर्वे मे सहयोग करने किया अपील

जांजगीर चांपा ।जिले के अकलतरा ब्लाक मे सीइओ और बीएलओ कार्य करने वाले शिक्षको के बीच तीन दिनो से चला आ रहा विवाद आज समाप्त हुआ है जनपद सीइओ हिमांशु गुप्ता ने शिक्षको को अपने जीवन मे वंदनीय मानते हुए बैठक मे भावुक नजर आए उन्होने कहा की वो खुद एक शिक्षक के बेटे है ।

उन्हे शिक्षको का दर्द मालूम है कुछ विध्न संतोषी लोगो के व्दारा तोडमरोड कर बातो को प्रस्तुत किया गया जिसे राजनीतिक तुल देने ब्लाक के बाहर के कुछ शिक्षक नेता जुट गए थे जिसको आज बीआरसी की बैठक मे मौके पर पहुंचे सीइओ ने नाराज शिक्षको से बात कर मामले का पटाक्षेप किया साथ ही बीएलओ शिक्षको को कार्य पर वापस लौटने की अपील की जिसका एक स्वर मे शिक्षको ने स्वागत किया और सीइओ हिमांशु गुप्ता का आभार व्यक्त किया इस प्रकार आज पूरे मामले का पटाक्षेप किया गया
शिक्षको ने तहसीलदार को 24 तक काम पूरा करने का आश्वासन दिया है
बैठक मे उपस्थित शिक्षको ने तहसीलदार को चौबीस तारीख तक सर्वे कार्य पूरा करने आश्वासन बैठक मे दिया है जिससे अब कार्य मे तेजी आने के संकेत दिख रहे है
शासन का हर कार्य हमे समय सीमा मे और गुणवत्ता के साथ पूरा करना है सभी बीएलओ शिक्षक अपने कार्य को तन्मयता से करके शासन प्रशासन का सहयोग करे
सीइओ हिमांशु गुप्ता अकलतरा।
Live Cricket Info