IAS Ajeet Vasant – Nanaki Ram Kanwar पूर्व गृहमंत्री ननकी राम की शिकायत पर कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ हो रही कमिश्नर की जांच पूरी, रिपोर्ट साझा करने से कमिश्नर कार्यालय ने किया इंकार

IAS Ajeet Vasant– कोरबा, 01 दिसंबर।पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की शिकायत के बाद कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ चल रही जांच अब पूरी हो गई है। बिलासपुर कमिश्नर ने लगभग 54 दिनों तक चले गहन जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को सौंप दी है। हालांकि कमिश्नर कार्यालय ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से साफ इंकार किया है। अब रिपोर्ट के निष्कर्षों पर सरकार का अगला कदम तय करेगा, और प्रशासनिक हलकों में इस मामले को लेकर चर्चा तेज है।
korba –कोरबा, 01 दिसंबर। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा की गई शिकायत के बाद कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के विरुद्ध चल रही जांच अब पूरी हो चुकी है। इस जांच के तहत कुल 14 बिंदुओं पर कलेक्टर के कार्यों की जांच की गई, जो 54 दिनों के अंदर पूरी हुई। बिलासपुर कमिश्नर सुनील कुमार जैन ने इस विस्तृत रिपोर्ट को राज्य शासन को सौंप दिया है।
शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच रिपोर्ट अब शासन के पास है, लेकिन अभी रिपोर्ट के निष्कर्ष सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। पूर्व मंत्री कंवर ने बताया है कि रिपोर्ट उन्हें अभी प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए उन्होंने सूचना के अधिकार (RTI) के माध्यम से पूरी जांच रिपोर्ट की कॉपी मांगने की तैयारी कर ली है। वहीं, बिलासपुर कमिश्नर ने भी अभी तक जांच रिपोर्ट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार, ननकीराम कंवर ने 21 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को कलेक्टर के खिलाफ 14 विवादित बिंदुओं की शिकायत दी थी।
यह जांच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेश पर 1 अक्टूबर 2025 को बिलासपुर कमिश्नर को सौंपी गई थी, जिसमें पूर्व मंत्री कंवर के द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता के मद्देनजर सभी पहलुओं की विस्तार से पड़ताल की गई। अब राज्य सरकार इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी, जिस पर प्रशासनिक महकमे में गहरी चर्चा चल रही है और सभी की निगाहें आगामी फैसले पर टिकी हैं।
Live Cricket Info

