INDIAबड़ी ख़बर

IAS Arrested:– आईएएस अधिकारी दस लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सरकारी आवास से भी 47 लाख रुपए कैश बरामद

IAS Arrested:– उड़ीसा कैडर के 2021 बैच के आईएएस अधिकारी धीमान चकमा को व्यापारी से दस लाख रुपए की रिश्वत लेते उनके सरकारी निवास पर ही राज्य विजिलेंस ने पकड़ा है। उनके सरकारी निवास की तलाशी में भी 47 लाख रुपए कैश बरामद हुए है। धीमान चकमा मूल रूप से त्रिपुरा के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे उड़ीसा के कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में सब कलेक्टर के पद पर तैनात हैं।

IAS Arrested:– उड़ीसा कैडर के 2021 बैच के आईएएस अधिकारी धीमान चकमा (36) को एक व्यापारी से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते उनके निवास से ही पकड़ा गया है। उन्होंने व्यापारी से 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी पहली किश्त लेते हुए उन्हें उड़ीसा विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके सरकारी आवास से भी 47 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पूरी कार्यवाही रविवार 8 जून को हुई। धीमान चकमा (36) वर्तमान में कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में सब कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। उड़ीसा विजिलेंस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने एक स्थानीय व्यापारी से 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। व्यापारी ने इसकी शिकायत उड़ीसा सतर्कता विभाग में की। इसके बाद विभाग ने इसके लिए जाल बिछाया। कल रविवार की रात आईएएस अधिकारी धीमान चकमा ने व्यापारी को अपने सरकारी आवास में ही रिश्वत की पहली किश्त 10 लाख रुपए लेकर बुलाया था।

शिकायतकर्ता व्यापारी उनके धरमगढ़ स्थित सरकारी आवास में रिश्वत की राशि को लेकर पहुंचे। व्यापारी से रकम खुद अधिकारी ने ली और रिश्वत की रकम लेकर उसे मेज की दरार में छिपा दिया। यह रिश्वत की पहली किश्त थी। इसके बाद विजिलेंस अधिकारियों ने छापा मारकर दी गई रिश्वत की रकम बरामद कर ली। इसके अलावा सरकारी क्वार्टर की तलाशी में भी 47 लाख रुपए कैश मिले हैं।

  चांपा रेलवे स्टेशन पर बाइक चोरों का गैंग गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद

विजिलेंस विभाग ने उनके खिलाफ विजिलेंस सेल थाने में केस नंबर 6/2025 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 और 2018 के संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी खुद विजिलेंस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। राज्य विजिलेंस निदेशक यशवंत जेठवा ने मीडिया को बताया कि ओडिशा के कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में सब कलेक्टर के रूप में कार्यरत धीमान चकमा को सरकारी क्वार्टर में दस लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया है। एक व्यापारी की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है।

कौन हैं धीमान चकमा:–

बता दे 36 वर्षीय धीमान चकमा उड़ीसा कैडर के 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह उड़ीसा राज्य के कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में सब कलेक्टर के तौर पर तैनात हैं। धीमान मूल रूप से त्रिपुरा राज्य के सुदूर कस्बे कंचनपुर के रहने वाले हैं। यूपीएससी में चयनित होने वाले अपने परिवार और गृहनगर के पहले व्यक्ति हैं।

धीमान चकमा के पिता एक शिक्षक और माता गृहणी हैं। एनआईटी अगरतला से कंप्यूटर साइंस में स्नातक करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। वे पूर्व में भारतीय वन सेवा के अधिकारी के रूप में भी चयनित हुए और सेवा दी। आईएफएस अधिकारी के रूप में भी उनका कैडर उड़ीसा ही था और वह उड़ीसा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में तैनात रहे।

नौकरी के दौरान भी यूपीएससी की तैयारी धीमान ने जारी रखी। 2019 यूपीएससी में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 722 मिली। पर वे आईएएस बनने से चूक गए। वर्ष 2020 में अपने अंतिम प्रयास में यूपीएससी में 482 वीं रैंक हासिल कर उन्होंने आईएएस बनने में सफलता पाई। उन्हें आईएएस 2021 बैच और उड़ीसा कैडर आबंटित हुआ।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button