पुलिस से नशे में हुज्जतबाजी पर छुटभैय्या नेता और साथी की जमकर खातिरदारी, हवालात में गुज़री रात

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने BJP नेताओं पर आरोप, अधिकारियों को फोन कर कार्यवाही रुकवाने की बात – पूरा खबर जल्द
Bilaspur News:– शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए ट्रैफिक चेकिंग में पकड़ाए छुटभैय्या नेता और उसके साथी ने पुलिस के साथ ऊंची पहुंच का हवाला देकर जमकर हुज्जतबाजी की। पुलिस ने दोनों की “खास खातिरदारी” करते हुए उन्हें हवालात में डाल दिया। रातभर हवालात में रहने के बाद रविवार को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।
मामला क्या है?
बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात ट्रैफिक चेकिंग के दौरान लिंगियाडीह निवासी पूर्व सरपंच अनिल राठौर शराब के नशे में कार चलाते हुए पुलिस की पकड़ में आया। उसके साथ उसका साथी प्रतीक तिवारी भी मौजूद था। जांच में नशे की पुष्टि होने पर जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो अनिल राठौर भड़क गया और अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाने लगा।
SSP के निर्देशन में कड़ी चेकिंग
नशे में वाहन चलाने वालों, देर रात बिना कारण घूमने वालों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर समय-समय पर रात में शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक चेकिंग की जाती है। इन चेकिंग पॉइंट्स का सुपरविजन राजपत्रित अधिकारी भी करते हैं। इसी अभियान के तहत श्रीकांत वर्मा मार्ग की शुरुआत में नारायण प्लाजा के सामने तारबाहर पुलिस ने शनिवार रात चेकिंग प्वाइंट लगाया था।
पुलिस से भिड़े नेता और साथी
पुलिसकर्मियों ने कई बार समझाइश दी, लेकिन अनिल राठौर लगातार उग्र होता रहा और पुलिसकर्मियों से उलझता रहा। उसका साथ देते हुए प्रतीक तिवारी भी पुलिस से हुज्जतबाजी करने लगा। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिसकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद जब दोनों नहीं माने तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हवालात में कटी पूरी रात
आखिरकार पुलिस ने थाने से अतिरिक्त बल बुलाकर दोनों को पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठाकर थाने लाया। यहां दोनों की “खूब खातिरदारी” की गई और रातभर हवालात में रखा गया। रविवार शाम अधिकारियों के निर्देश पर दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई और सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश कर दिया गया।
Live Cricket Info


