Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले दो युवक गिरफ्तार, अपहरण करकर रहे थे पैसे की मांग

बिलासपुर। एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर पैसे माँगने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़ मनोज कुमार निवासी गुरुद्वारा के पास सिरगिट्टी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 11.11.2024 को वह सामान लेने के लिये अपने गांव छिपछिपी गया था। मनेंद्रगढ से बिलासपुर के लिये ट्रेन बैठा और बिलासपुर स्टेशन मे दिनांक 14.11.2024 के सुबह 2.30 बजे पहुंचा और पैदल सिरगिट्टी जा रहा था। इस बीच बंगला यार्ड के पास पहुंचा था उसी समय पीछे से दो लड़के इसे रूकवाये। परंतु यह नहीं रूका तो वे लोग दौड़ा कर पकडे तथा जबरदस्ती अपनी बाइक स्प्लेंडर क्रमांक CG10BR 6095 में बैठाकर फदहाखार सिरगिट्टी ले गये। तथा हमको नशा करना है, गाड़ी खरीदना है तुम पैसे दो कहरकर पैसे की मांग करने लगे, मारपीट करते हुये घर में फोन लगा कर एक्सीडेंट हो गया है। गाड़ी बनवाना है पैसा भेजो कहकर फोन लगवाये। बात चीत करते हुये एक दुसरे का नाम निशांत नायडू तथा करण साहू बोल रहे थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इंदू चौक के पास पीड़ित युवक मौका पाकर भाग गया और अपने घर वालों को घटना की सूचना दिया। जिसकी रिपोर्ट पर धाना तारबाहर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय कुमार साबद्रा को दी गई। जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की धरपकड़ कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम आरोपियों की धरपकड़ हेतु मौके की ओर रवाना हुई तथा निशांत नायडू, करन साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया। जो अपराध करना स्वीकार किये।आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल, डंडा व पैसा पृथक पृथक जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

  मुख्यमंत्री साय ने किया खिलाड़ियों का सम्मान
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button