ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशराज्य एवं शहररायपुर

छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव होंगे आईएएस विकास शील, ADB मनीला से रिलीव, अगले हफ्ते रायपुर लौटने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशासन को जल्द ही नया शीर्ष नौकरशाह मिलने जा रहा है। राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास शील को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का फैसला कर लिया है। उन्हें एशियाई विकास बैंक (ADB) मनीला से रिलीव कर दिया गया है और वे अगले सप्ताह रायपुर लौट सकते हैं। इस तरह वे राज्य के 12वें मुख्य सचिव बनेंगे।

लंबे अनुभव वाले अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विकास शील छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने राज्य तथा केंद्र सरकार में कई अहम पदों पर सेवाएँ दी हैं। प्रशासनिक दक्षता और स्पष्ट कार्यशैली के लिए उन्हें जाना जाता है। उनके नेतृत्व से राज्य शासन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

रायपुर वापसी की तैयारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शासन स्तर पर उनके नाम पर अंतिम मुहर लग चुकी है। रायपुर लौटने के बाद उन्हें औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया जाएगा। मौजूदा मुख्य सचिव से कार्यमंत्रणा के बाद वे नए दायित्व संभालेंगे।

राज्य के लिए अहम समय

छत्तीसगढ़ इस समय विकास योजनाओं, निवेश आकर्षण और प्रशासनिक सुधारों के नए दौर से गुजर रहा है। ऐसे में विकास शील की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे अंतरराष्ट्रीय संस्थान में काम करने का अनुभव रखते हैं, जिसका लाभ राज्य को नीतिनिर्माण और परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मिल सकता है।

हलकों में चर्चा

हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में इस नियुक्ति को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं। अफसरशाही से लेकर मंत्रालय तक सभी की निगाहें उनकी रायपुर वापसी पर टिकी हुई हैं।

  CM विष्णुदेव साय चुनावी आमसभा को कर रहे संबोधित,

कौन हैं विकास शील

छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील का जन्म 10 जून 1969 को उत्तर प्रदेश में हुआ। वे इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से आते हैंइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्होंने BITS पिलानी से की और आगे चलकर सार्वजनिक प्रशासन एवं नीतिगत प्रबंधन से जुड़े उच्च अध्ययन भी किए।

अपने प्रशासनिक करियर में विकास शील ने बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर के रूप में उल्लेखनीय काम किया। इसके बाद राज्य शासन में कई विभागों के सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने विकास योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों को गति दी। केंद्र सरकार में रहते हुए वे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे जल जीवन मिशन को आकार देने में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें तब बड़ी जिम्मेदारी मिली, जब भारत सरकार ने उन्हें एशियाई विकास बैंक (ADB), मनीला में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया। यहाँ उनका कार्यकाल करीब तीन वर्ष का रहा।

विकास शील की पहचान एक स्पष्टवादी, दक्ष और परिणाममुखी अफसर के रूप में होती है। माना जाता है कि वे योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में गहरी दिलचस्पी लेते हैं और नीति निर्माण में ठोस दृष्टिकोण रखते हैं।

उनकी पत्नी निधि छिब्बर भी छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में नीति आयोग, नई दिल्ली में सलाहकार (Advisor) के रूप में कार्यरत हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button