मुठभेड़ में मारे गये 03 वर्दीधारी महिला माओवादी कैडर की शिनाख्तगी प्राथमिक तौर पर उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी तथा PLGA कम्पनी नम्बर 05 के सदस्य के रूप में पहचान की गई है l

मौक़े से .303 रायफल, 315 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामग्री बरामद l
पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर श्री प्रभात कुमार द्वारा बताया गया है कि जिला नारायणपुर व कांकेर के सरहदी क्षेत्र ग्राम हचेकोटी, छिंदपुर, बिनागुण्डा, आदनार, काकनार व आसपास के जंगल पहाड़ियों में परतापुर एरिया कमेटी के माओवादियों एवं कम्पनी नम्बर 05 के लगभग 30 -40 माओवादियों की उपस्थिति होने की आसूचना पर सर्चिंग हेतु संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई थी।
जिला नारायणपुर एवं कोण्डागांव से DRG, STF एवं BSF 135वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया है कि मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग के दौरान अब तक 03 वर्दीधारी महिला माओवादी के शव एवं .303 रायफल, 315 बोर बंदूक, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद किया गया है।
प्राथमिक तौर पर मारे गये सभी माओवादी कैडर की शिनाख्तगी उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी तथा PLGA कम्पनी नम्बर 05 के सदस्य के रूप में पहचान की गई है। विस्तृत शिनाख्तगी की कार्यवाही की जा रही है।
उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज श्री के.एल. धु्रव द्वारा बताया गया है कि मुठभेड़ के दौरान अन्य कई माओवादी के मारे जाने/घायल होने की संभावना को देखते हुये मुठभेड़ स्थल के आसपास क्षेत्र में अतिक्ति रि-इनफोर्स टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है। सर्चिंग पूर्ण होने पर विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जावेगी।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया है कि बस्तर संभाग अंतर्गत मानसून अवधि में की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद, 212 गिरफ्तार एवं 201 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।
Live Cricket Info