अवैध शराब तस्करी करने वाला फरार आरक्षक गिरफ़्तार, सरकंडा पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर। अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरक्षक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जिले के चिल्हाटी चौक से मोपका की ओर कार मे अवैध रूप से देशी मदिरा शराब लेकर जा रहे कार को रोककर चेक किया गया था। कार मे 480 पौवा देशी मदिरा शराब मिला और कार मे सवार व्यक्ति जिसका नाम बलराम यादव और नवीन ने पुलिस को पूछताछ करने पर अपराध को स्वीकार करते हुए सकरी में तैनात आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत के द्वारा पैसा देकर मांगवाना बताये थे। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तथा एक आरोपी आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत घटना दिनांक 28/07/2024 से ड्यूटी से अनुपस्थित होकर फरार हो गया था। जिसे लगातार उनके घर एवं अन्य जगह दबीश देकर पता साजी किया जा रहा था।
आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी नीलकमल नेहरू चौक के पास घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल मौक़े पर घेराबन्दी कर आरोपी को हिरासत मे लिया। और घटना के बारे मे पूछताछ किया गया जो दोनों आरोपी को पैसा देकर अपने कार से अवैध रूप से देशी मदिरा मांगवाना स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राम नरेश यादव प्रभारी चौकी मोपका स उ नि ढोला राम मरकम कांस्टेबल संतोष राठौर कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश आरक्षक फूल सिँह नायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Live Cricket Info