पवित्र नगरी में नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग के नाम पर हो रही लाखों की अवैध वसूली,आमजन हो रहे परेशान

प्रवेश टैक्स
कान्हा शर्मा की रिपोर्ट
अनूपपुर। मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर पर्यटन स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद के नाम पर ठेकेदार और उनके कर्मचारी के द्वारा कर पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी कर के दबंगई के साथ मनमाना प्रवेश टैक्स दूर दराज से आय श्रद्धालुओं और पर्यटको वसूला जा रहा है पवित्र नगरी
अमरकंटक मे इस तरह की मनमानी अवैध वसूली से दूर दराज से आय श्रद्धालु और पर्यटको परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा।

पवित्र नगरी अमरकंटक जो मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर, मे स्थित है यहाँ नर्मदा उद्गम का मुख्य स्थान पवित्र नगरी अमरकंटक यह स्थान हिंदू धर्म के लोगों की आस्था का केंद्र हैं. रोजाना यहां सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लेकिन आलम यह है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की जा रही है. पर्यटकों से वाहन पार्किंग के नाम पर जगह जगह पर ठेकेदार और उनके कर्मचारियों द्वारा मनमानी पैसे वसूल किए जा रहे हैं. पैसे नहीं देने पर इनके साथ अभद्रता की जाती है.

मनमानी रूप से अवैध वसूली करके ठेकेदार द्वारा लाखों रुपए श्रद्धालुओं और पर्यटको से लूटकर ठेकेदार अपनी तिजोड़ी भर रहा है इस मामले में जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रही धूमिल तीर्थ नगरी,पवित्र नगरी अमरकंटक की छवि को ठेकेदार कर रहा धूमिल
एक तरफ सरकार पवित्र नगरी अमरकंटक को को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है,

वहीं कुछ लोग मनमानी और अवैध वसूली कर पवित्र नगरी अमरकंटक की छवि को दागदार कर रहे हैं. यहां पिछले कई सालों से लगातार अवैध वसूली की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सभी तीर्थस्थलों पर चुंगी की वसूली समाप्त कर नाके बंद करवा दिए. पर पवित्र नगरी अमरकंटक में जगह जगह वाहन पार्किंग की वसूली मनमाने ढ़ंग से हो रही है. इस पर कई बार विवाद भी खड़ा हुआ लेकिन वसूली बंद नहीं हुई। छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले रतनपुर के पर्यटक आशीष गहलोत द्वारा बताया गया ठेकेदार के कर्मचारियों टेक्स न देने पर पवित्र नगरी अमरकंटक में आए श्रद्धालु और पर्यटको से अभद्रता गाली गलौज किया जाता गुंडागर्दी की जाती है मामले में नगर पालिका एवं जिला प्रशासन की कोई भी अधिकारीयों द्वारा ध्यान नहीं दिया न कोई ठोस कार्यवाही हो रही।
Live Cricket Info