रात्रि में अवैध लकड़ी परिवहन का खुलासा, स्कॉर्पियो वाहन छोड़कर आरोपी फरार

अवैध लकड़ी परिवहन का खुलासा, स्कॉर्पियो वाहन छोड़कर आरोपी फरार

बिलासपुर / रात्रि 2.12.2025 को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG 19 C 6590 में सागौन प्रजाति के 6 नग इमारती लट्ठे एवं 1 नग सागौन सिलपट को अवैध रूप से काटकर लोड कर परिवहन किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल कार्रवाई में जुटी और संदिग्ध वाहन का कक्ष क्रमांक 1202 PF, वनदेवी मंदिर करही कछार मुख्य मार्ग से पीछा किया। वाहन बेलगहना दिशा की ओर तेज गति से भागते हुए करही कछार फाटक पारा – डोंगरी पारा – जूना पानी पहाड़ी मार्ग से होते हुए पहुँचा, जहां आरोपी वाहन को लकड़ी सहित छोड़कर फरार हो गए।
वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जप्ती की प्रक्रिया पूरी करते हुए पी.ओ.आर. प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
इस सफल कार्रवाई में
परिक्षेत्र सहायक बेलगहना श्री शिव कुमार पैकरा,
वनरक्षक संतकुमार वाकर,
पंकज साहू,
वाहन चालक संतोष श्रीवास,
चौकीदार ओमप्रकाश पांडे,
रामफल गोंड,
देवलाल पाव
का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket Info

