
रतनपुर– खनिज विभाग के मिलीभगत से नगर में दर्जनों के तादात में हर रोज रेत से भरे ट्रेक्टर अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे है,वही सैकड़ो घन मीटर रेत अवैध रूप से भंडार करके रेत माफियाओं द्वारा सरे राह रखे हुए है,
गौरतलब है कि रतनपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रेत माफियाओं ने विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर रेटवक अवैध कारोबार फैला रखा है,नगर सीमा के भीतर प्रतिदिन दर्जनों ट्रेक्टर रेत की अवैध परिवहन बेख़ौफ़ रूप से करते है,वही समीपस्थ ग्राम लखराम में रेत दलालों द्वारा सैकड़ों घन मीटर रेत के।अवैध रूप से भंडारण कर रखा गया है,इन सब बातों को बखूबी जानते हुए भी खनिज विभाग के आला अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए है,जानकर सूत्रों के मुताबित सम्बंधित विभाग के लोग इन रेत माफियाओं से माह के पहले सप्ताह में अपना प्राइवेट लगान वसूल करने आते है,
बरसात में रेत घाट बन्द ,फिर कहा से आ रहे ये रेत
शासन के गाइड लाइन के अनुसार किसी भी रेत घाट से बरसात के समय मे रेत नही निकलना है,तो ये रेत से भरे असंख्य ट्रेक्टर कहा से आ रहे है,रतनपुर, लखराम,कर्रा,मदनपुर ,गढ़वट सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से हर दिन पचासों की संख्या में रेत से भरे ट्रेक्टर देखे जा रहे है,वही नाम न छापने की शर्त पर एक ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि हर माह रेत का अवैध परिवहन करने उससे पांच हजार रु की मांग सम्बंधित विभाग के कर्मचारी द्वारा की जाती है,
बिना नम्बर के दौड़ रहे रेत से भरे ट्रेक्टर
नगर सीमा में विभागीय लापरवाही का यह आलम है कि किसी भी ट्रेक्टर में नम्बर प्लेट नही लगा है,और न ही ट्रेक्टर मालिक का नाम ,और धड़ल्ले से रेत की अफरा तफरी विभागीय शह से की जा रही है,
” शासकीय कार्यों के लिए रेत नही मिल रहा है और कोत्तलों द्वारा रेत का अवैध कारोबार कर शासन का नुकसान किया जाना सम्बंधित विभाग के लिए शर्मनाक कृत्य है, जिला कलेक्टर से शीघ्र ही इसकी शिकायत की जाएगी,
घनश्याम रात्रे(अध्यक्ष)
नगरपालिका रतनपुर