ChhattisgarhINDIAअपराधघोटालाछत्तीसगढ़दुर्गबड़ी ख़बररायपुर

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में ACB-EOW की बड़ी रेड: दुर्ग-भिलाई में 39 से ज्यादा ठिकानों पर छापा, 90 लाख कैश बरामद, लखमा के करीबियों पर शिकंजा

Over Rs 90 lakh in cash, gold-silver jewellery, and digital evidence was seized on Tuesday as EOW and ACB teams carried out coordinated raids at 39 locations across Bhilai, Durg, Mahasamund, and Dhamtari. The crackdown, linked to the Chhattisgarh liquor scam, targeted key individuals suspected of laundering scam proceeds through benami deals and illegal property investments. Officials called it a focused strike to disrupt the financial backbone of the multi-crore excise racket.

भिलाई/दुर्ग/रायपुर।
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। मंगलवार की तड़के एक बार फिर ACB और EOW की संयुक्त टीमों ने बड़ा एक्शन लेते हुए दुर्गभिलाई, महासमुंद और धमतरी सहित कुल 39 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही।
इन दबिशों में अफसरों ने करीब 90 लाख रुपए कैश, सोनाचांदी, मोबाइल, कंप्यूटर और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। छापेमारी की जद में बड़े कारोबारी, फैक्ट्री मालिक, अस्पताल डायरेक्टर और होटल व्यवसायी तक शामिल हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कहांकहां पड़ी रेड? किसके यहां मचा हड़कंप?

भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी: आम्रपाली अपार्टमेंट में कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर तड़के दस्तक दी गई। अफसरों की टीम ने घर खंगालने के बाद उन्हें गाड़ी में बैठाया और सीधे फैक्ट्री ले गई, जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

नेहरू नगर: यहां बंसी अग्रवाल, एसके केजरीवाल, विशाल केजरीवाल और होटल व्यवसायी आशीष गुप्ता के घर छापेमारी की गई।

खुर्सीपार: GI तार फैक्ट्री चलाने वाले विनय अग्रवाल के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले गए।

स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय गोयल और बिल्डर विश्वास गुप्ता भी इस जांच के घेरे में आए।

  डिप्टी सीएम साव अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

किसकिस का काला चिट्ठा खुला? जानिए क्या मिला अफसरों को

ACB-EOW की टीम ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जिन ठिकानों पर दबिश दी गई, वहां से:

90 लाख से ज्यादा की नकद राशि

सोना-चांदी और ज्वेलरी

डिजिटल डिवाइसेस, मोबाइल फोन और कंप्यूटर

जमीन-जायदाद में निवेश से जुड़े दस्तावेज

शराब घोटाले से अर्जित संपत्तियों की जानकारी
बरामद की गई है।

कवासी लखमा का नाम फिर चर्चा में!

अशोक अग्रवाल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि वे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेहद करीबी हैं और शराब घोटाले के मास्टरमाइंड माने जा रहे हैं। आरोप है कि लखमा के संरक्षण में इन्होंने घोटाले की रकम से कई फैक्ट्रियां और जमीनें खरीदी हैं।

महासमुंद और धमतरी में भी गूंजा ‘ACB का धमाका

महासमुंद जिले के सांकरा में कारोबारी कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के घर पर छापा

धमतरी में अशोक अग्रवाल के दामाद सौरभ अग्रवाल के घर पर 8 अफसरों की टीम ने मारा धावा

तीन दिन पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

यही नहीं, तीन दिन पहले भी रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, जगदलपुर और अंबिकापुर में लखमा और उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर छापा मारकर 19 लाख नकद, कई बैंक खाते और निवेश संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए थे।

सूत्रो की माने तो

ACB और EOW अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है। इस घोटाले में कई और नाम सामने आने की संभावना है। जल्द ही बड़ी गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button