छत्तीसगढ़

होली मिलन में फाग गीतों व गुलाल से हुआ सूरजपुर हुआ सराबोर

0 पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह सम्पन्न

0 संगीत संध्या में बाहर से आये कलाकारों ने बांधा समा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

सूरजपुर – पत्रकार संघ सूरजपुर के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम सूरजपुर के मीडिया परिसर में आयोजित किया गया जहां पत्रकारों ने फ़ाग गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई देते नजर आए,,,

इस दौरान कलेक्टर एस जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, नपा अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, उपाध्यक्ष शैलेष गोयल ,,पूर्व सांसद खेलसाय सिंह, पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े,,रेडक्रास के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, सहित जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों की उपस्थिति में पत्रकारों का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ,,, स्थानीय मीडिया हाऊस में आयोजित होली मिलन समारोह में सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और होली का जमकर लुत्फ उठाते हुए फाग गीतों पर पत्रकार जमकर थिरके और उत्साह में सराबोर रहे,,,, रंग सद्भाव और स्नेह के संदेश को लेकर आयोजित होली मिलन समारोह में उमंग और उत्साह के साथ होली मिलन समारोह व संगीत संध्या का आयोजन किया गया , कार्यक्रम के दौरान अवध में होली खेले रघुवीरा और रंग बरसे भीगे चुनर वाली जैसे गीतों पर पत्रकार जमकर झूमते नज़र आये, कार्यक्रम के दौरान नरेश राजवाड़े, थलेश्वर साहू, रामकृष्ण ओझा, संजय डोसी, मंजूलता गोयल, प्रमोद तायल, सुरेन्द्र राजवाड़े, प्रवेश गोयल, प्यारे साहू, राजेश साहू, संतोष सोनी सहित आला अधिकारियों में एडिशनल एसपी संतोष महतो, पीआरओ प्रदीप कंवर, टीआई विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के साथ पत्रकारों में उपेंद्र दुबे,नरेंद्र जैन, ओंकार पाण्डेय, सुनील अग्रवाल,चंचलेश श्रीवास्तव,प्रवेश गोयल,मुकेश गर्ग, सुशील सिंह, संतोष सोनी, नौशाद खान, अनवर खान,दिलशाद अहमद ,राजेश सोनी,अख्तर अली,ओपी तिवारी,अंकित सोनी ,एजाज अहमद, आमिर खान, समरोज खान, जानी खान, इमाम हसन,नितेश गुप्ता, विष्णु कसेरा, राकेश जायसवाल, सुभाष गुप्ता, नीरज साहू, रामजी साहू, अफजल खान, आकाश कसेरा, आशीष साहू, नदीम खान, संस्कार अग्रवाल, विजय साहू, सूरज साहू उपस्थित थे। जमकर उड़े रंग और गुलाल के बीच लजीज व्यंजनों के साथ होली मिलन समारोह व संगीत संध्या का आयोजन संपन्न हुआ।

  Bilaspur news:– कछुओं की मौत के मामले में महामाया मंदिर के कर्मचारी को मिली अग्रिम जमानत

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button
×Contact Us!