
रतनपुर– धार्मिक व पौराणिक नगरी महामाया धाम के प्रवेश द्वार में प्रतिष्टित तंत्र अधिष्ठाता श्री भैरव बाबा मंदिर में नवरात्र के तीसरे दिवस श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही,
उल्लेखनीय है कि नगर के प्रवेश द्वार पर प्रतिष्टित नगर कोतवाल श्री भैरव बाबा मन्दिर में बासन्ती चैत्र नवरात्र
के तीसरे दिवस पूरा मन्दिर परिसर भक्तों से भरा रहा,शासकीय छुट्टी होने के कारण भक्तों का रेला सुबह से लेकर देर शाम तक लगा रहा,वही श्रद्धालुजन स्नेहपूर्वक कतार बद्ध होकर दर्शन पूजन करते रहे,दर्शन पूजन उपरांत दूर दराज से पहुंचे श्री भैरव भक्तों हेतु मन्दिर प्रबंधन द्वारा सात्विक भोजन भंडारे की ब्यवस्था की गई है जहाँ उन्हें निःशुल्क भोजन प्रसादी खिलाया गया,
अखंड दीप के किये दर्शन
तंत्र अधिष्ठाता के दरबार मे प्रज्वलित श्री अखंड भैरव दीप का दर्शन कर मनवांछित फल की कामना लेकर भक्तजन मन्दिर पहुंच रहे है साथ ही इस नवरात्र ग्यारह सौ घी तथा तैल के ज्योति कलश श्रद्धालुओं ने प्रज्वलित कराए है,जिसका दर्शन कर वे पुण्य लाभ ले रहे है,मन्दिर प्रबंन्धक व मुख्य पुजारी पँ.जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के खुशहाली के लिए श्री बटुक भैरव जी के दिव्य महामंत्र के द्वारा प्रति दिन हवन भी किये जा रहे है,नवरात्री के प्रथम दिवस कलश यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप पूजन, अखंड दिप प्रज्वलित किये जायेंगे द्वितीय दिवस देवी देवता आवहित स्थापना, पूजन अग्नि प्रज्वलित कर हवन प्रारम्भ हुआ,
नवरात्री पर्व में मन्दिर सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक दर्शन लाभ ले सकते है,,सम्पन्न हो रहे नवरात्र में सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर मन्दिर परिसर के चारों तरफ सीसी कैमरे के साथ ही पुलिस के जवान मुस्तैद है वही मन्दिर परिसर में श्री भैरव भक्त दिलीप दुबे,विक्की अवस्थी, कान्हा त्तिवारी,सोनू तम्बोली,राजेन्द्र दुबे, सहित गणमान्यजन सेवारत है,
Live Cricket Info