
जांजगीर-चांपा,20 मई ,2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में चांपा एस डी एम कार्यालय में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के हजारों लंबित आवेदनों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जाति प्रमाण पत्र जारी करने एसडीएम चांपा की कार्रवाई पारदर्शी नहीं है। प्रमाणपत्र क्यों जारी नहीं किया जा रहा है इस संबंध में एसडीएम नीर निधि नंदेहा द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा आवेदकों और अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। कलेक्टर द्वारा लंबित आवेदनों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। इसके पहले भी कई बार दिए जा चुके हैं लेकिन चापा एसडीएम 8-10 माह से जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों को लंबित रखा गया है जब लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रमाण पत्र के आवेदनों का एक माह के भीतर निराकृत किया जाना अनिवार्य है।
वहीं कलेक्टर ने ज़िले में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।ध्वनि विस्तारक यंत्रों का बिना अनुमति के अनधिकृत रूप से संचालन करने वालों के विरूद्ध कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत् सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को रोकने के निर्देश देते हुए कहा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की कार्रवाई करें। उन्होंने अतिक्रमण पर विशेष नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि गर्मियों में जल आपूर्ति सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ करें एवं जिले में पानी की समस्या को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं का दिव्यांग प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु जिले के सभी स्कूलों में शिक्षकों से समन्वय कर दिव्यांग छात्रों का चिन्हांकन कर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने आगामी खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए जिले में पर्याप्त खाद-बीज भंडारण सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने मृत व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड से हटाने हेतु सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायतों आदि में वृक्षारोपण हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर ममता यादव, सर्व एसडीएम सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Live Cricket Info