
बिलासपुर/
गुरुवार को सकरी के परशुराम भवन में विहिप बजरंग दल तखतपुर प्रखंड की बड़ी बैठक सम्पन्न
प्रत्येक माह की भांति इस माह भी तखतपुर प्रखंड की बैठक सकरी खंड में आहूत की गई । इस बैठक में अक्षत वितरण में लगे राम भक्तों का सम्मान खंड समिति के द्वारा किया गया। हनुमान मंदिर सकरी में ध्वजा चढ़ाई गई और हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया गया।

कीर्तन यात्रा के साथ सकरी थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से थाना क्षेत्र में निवासरत आम जन मानस को शांति प्रदान करने एवम क्षेत्र में आदतन बदमाश सर्वजनीक स्थानों पर नशा खोरी करने वालो पर कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है छतौना के गौ सेवक को बजरंग दल सह संयोजक श्री मोती लाल यादव जी के द्वारा पांच हजार रूपए गौ माता के सेवा के लिए दिया गया ।

विहिप जिला मंत्री दीपक सिंह ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में सरप्राईज चेकिंग चला कर रात्रि में अकारण घूमने वाले युवाओं पर नकेल कसने की बात कही
आज के बड़ी बैठक में प्रखंड से राजा यादव, भूपेंद्र कौशिक , प्रहलाद साहू , अनिल यादव , राजू साहू , नोहर श्रीवास , ज्ञान शुक्ला, लखन, मनोज साहू , अर्जुन केवर्त,सुरेश, लक्ष्मी , मोहन श्रीवास , शंभू, गोवर्धन , ओमप्रकाश , पंकज, रामू रजक , रवि , गोपाल , करण रजक, ज्ञान सिंह श्रीवास, कबीर, विनोद, प्रांत से जितेंद्र चोबे जी , विभाग से राजीव शर्मा , विकाश शर्मा , प्रमोद कश्यप, सौमित्र गुप्ता , दीपक सिंह , दीपेश पाटीदार , रिंकू शर्मा , मोती लाल यादव, कमलनी गुप्ता , आरती यादव साथ ही विहिप बजरंग दल तखतपुर प्रखंड के सदस्यो की वृहद संख्या में उपस्थीति बनी रहे

Live Cricket Info