अजब-गजबअपराधअंबिकापुरछत्तीसगढ़जरूरी खबरधोखाधड़ीबिलासपुर

सब इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक ‘मुन्नी बहनों’ की नकल का पर्दाफाश, अंतर्वस्त्रों में छुपा था कैमरा और माइक, बाहर से गूगल कर बताए जा रहे थे जवाब

परीक्षा व्यवस्था पर तकनीक की मार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में ‘मुन्ना भाई’ की जगह इस बार ‘मुन्नी बहनों’ ने मोर्चा संभाल लिया। हाईटेक गैजेट्स और योजनाबद्ध चाल से नकल का ऐसा तरीका अपनाया गया, जिसने पूरे परीक्षा तंत्र की निगरानी व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया।

✍️ न्यायधनी प्रतिनिधि | बिलासपुर | 13 जुलाई 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लोक निर्माण विभाग (PWD) के उप अभियंता (Sub Engineer) पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नकल का तरीका इतना तकनीकी और संगठित था कि अधिकारियों की नजरों से बच जाना तय था, यदि कुछ सजग युवाओं ने इसका भंडाफोड़ न किया होता।

इस बार ‘मुन्ना भाई’ नहीं बल्कि ‘मुन्नी बहनें’ मैदान में उतरी थीं। एक युवती ने अपने अंतर्वस्त्रों में कैमरा और माइक छुपाकर परीक्षा हाल में प्रवेश किया, जबकि उसकी साथी टेम्पो में बैठकर वॉकी-टॉकी के जरिए बाहर से उसे गूगल सर्च कर उत्तर बता रही थी।

कैसे हुआ पूरा खेल?

यह घटना बिलासपुर के सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक शाला परीक्षा केंद्र की है। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित थी।

परीक्षा केंद्र के भीतर बैठी युवती ने विशेष तकनीक से कैमरे को अपनी ड्रेस में फिट किया था। यह कैमरा प्रश्न पत्र की फोटो लेता और बाहर बैठी दूसरी युवती के मोबाइल पर लाइव भेजता। बाहर से जवाब गूगल किए जाते और फिर वॉकी-टॉकी से उसे बताए जाते।

NSUI कार्यकर्ताओं ने किया खुलासा

इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के दो कार्यकर्ताओं – विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने किया। उन्हें पहले से इनपुट मिला था कि परीक्षा में तकनीकी साधनों से नकल करवाई जा रही है। उन्होंने अपने संगठन की छात्राओं को निगरानी में लगाया और जैसे ही पुख्ता प्रमाण मिले, वे मौके पर पहुंचे।

  जिले में आवास मित्र भर्ती की चयन सूची जारी

बाहर बैठी युवती से जब उन्होंने पूछताछ शुरू की, तो वह पहले मुकर गई, फिर बहाने बनाने लगी। लेकिन जैसे ही उन्होंने पुलिस बुलाने और परीक्षा केंद्र में सामूहिक तलाशी की चेतावनी दी, पूरे खेल की परतें खुलने लगीं।

परीक्षा खत्म, भागने लगी आरोपी छात्रा

जैसे ही परीक्षा 12:15 पर समाप्त हुई, अंदर बैठी आरोपी छात्रा बाहर निकली और अपनी साथी को घिरे देख घबरा गई। उसने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क छात्राओं और मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।

जब महिला पर्यवेक्षकों द्वारा तलाशी ली गई, तो छात्रा के अंतर्वस्त्रों में कैमरा, माइक और ब्लूटूथ डिवाइस टेप से चिपके हुए मिले। उत्तर पुस्तिका को अलग से सुरक्षित किया गया है।

अंबिकापुर से आई थीं ‘मुन्नी बहनें’

बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां अंबिकापुर से बिलासपुर परीक्षा देने आई थीं। संभव है कि इस प्रकार की नकल कई और केंद्रों पर भी हुई हो। अब मामला शिक्षा माफिया और संगठित नकल गिरोह की ओर इशारा कर रहा है।

NSUI का दावा – बड़ी नकल रैकेट का सिरा

NSUI नेता ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि वॉकी-टॉकी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नकल हो रही है। हमने पहले जानकारी ली, फिर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परीक्षा में चल रहे इस हाईटेक घोटाले का पर्दाफाश किया।”

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button