वार्ड परिसीमन में निगम की लापरवाही, एमपी नगर के मतदाताओं को वोट डालने जाना पड़ेगा शिवाजी नगर, पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव ने की आपत्ति

कोरबा : नगर निगम क्षेत्र के परिसीमन को लेकर एक नई मांग उठी है। पूर्व पार्षद दिनेश कुमार वैष्णव ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि एमआईजी 1 और एमआईजी 2 कॉलोनियों के रहवासियों को वर्तमान वार्ड क्रमांक 25, शिवाजी नगर से हटाकर वार्ड क्रमांक 27, महाराणा प्रताप नगर में शामिल किया जाए।
पत्र में वैष्णव ने तर्क दिया है कि एमआईजी कॉलोनियों का भौगोलिक और सामाजिक संबंध वार्ड 27 से अधिक है, जिससे स्थानीय प्रशासनिक सेवाओं और विकास कार्यों में सुगमता आ सकती है। वर्तमान परिसीमन के कारण इन कॉलोनियों के निवासियों को वार्ड 25 के साथ जोड़ा गया है, जिससे प्रशासनिक और विकास कार्यों में असुविधा हो रही है। निगम के परिसीमन करने वाले अधिकारियों ने एमआईजी को तो वार्ड 27 में शामिल किया है लेकिन यहां के करीब 200 रहवासियों के मतदाता सूची को वार्ड 25 के शिवाजी नगर में जोड़ दिया है। जिससे यहां के रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
पूर्व पार्षद का मानना है कि इस बदलाव से स्थानीय निवासियों को आवश्यक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। उनके अनुसार, वार्ड 27 के करीब होने के बावजूद एमआईजी कॉलोनियों को वार्ड 25 में शामिल करना व्यवहारिक नहीं है और इससे नागरिक सुविधाओं के वितरण में कठिनाई होती है।
वार्ड 27 में जोड़ने के संभावित लाभ
1. प्रशासनिक सुगमता: वार्ड 27 के साथ जुड़ने से प्रशासनिक कामकाज में आसानी होगी और निवासियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी
2. विकास कार्यों में तेजी: नए परिसीमन से सड़कों, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार की संभावना बढ़ेगी।
3. सामाजिक समन्वय: वार्ड 27 के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध होने से स्थानीय निवासियों को अपने क्षेत्र के साथ बेहतर जुड़ाव महसूस होगा।
दिनेश कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह किया है, जिससे स्थानीय प्रशासन और निवासियों को लाभ मिल सके। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस निवेदन पर क्या निर्णय लेता है, जिससे एमआईजी कॉलोनियों के निवासियों को वार्ड 27 में शामिल करने की उनकी मांग पूरी हो सके।
Live Cricket Info