
नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद
जांजगीर चांपा ।जांजगीर नैला नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्ड में अध्यक्ष और पार्षदों का फैसला हो चुका है, नगर की जनता ने बीजेपी के चित्ररेखा गढ़ेवाल को जीत दिलाया है,वही बीजेपी के 15 पार्षद और कांग्रेस के 9 और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है,,नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद में चित्ररेखा गढ़ेवाल का नाम तय हो गया है, वही नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए नाम तय होना बाकि है,,

जांजगीर नैला नगरपालिका के लिए 11 फ़रवरी को मतदान हुआ और 15 फ़रवरी को मतगणना के बाद रिजल्ट बाहर आया, जिसमे अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी रेखा गढ़ेवाल और कांग्रेस से गंगोत्री गढ़ेवाल के बीच चुनाव हुआ और बीजेपी प्रत्याशी ने 14623 मत हासिल की, वही कांग्रेस प्रत्याशी ने 10147 मत हासिल की इस तरह बीजेपी प्रत्याशी ने मतों से जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा जमाया, वही नगर के 25 वार्डो में पार्षद चुने गए,, वार्ड 1,3,5,6,8,11,12,13,16,17,18,21,23,24,25 में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की, वही 2,4,7,9,14,15,19,20,22 वार्ड में कांग्रेस और 10 नंबर वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की,,




नगर पालिका चुनाव के बहुमत से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी ने नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए नाम पर विचार करना शुरू कर दिया है, बात करें बीजेपी पार्षदों को तो मोहन यादव, गुड्डू कहरा, दिनेश राठौर, नन्द लाल यादव के नाम पर विचार चल रहा है,,दो बार पार्षद रह चुके पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मोहन यादव का नाम सत्ता और संगठन के जानकार के नाम से प्रमुख रूप से दावेदार के रूप ने देखा जा रहा है,,वही गुड्डू कहरा और दिनेश राठौर के साथ नन्दलाल यादव का नाम सुर्खियों में है, लेकिन सत्ता में पहली बार आने के कारण इन तीनो के नाम पर चर्चा की जा रही है,,, वही महिला पार्षदों के नाम पर भी चर्चा चल रही है, इसलिए OBC,SC, ST और GN किसी भी वर्ग का उप अध्यक्ष बनाए जा सकते है। वही नगर पालिका अध्यक्ष और 25 पार्षदों की शपथ ग्रहण 27 फरवरी को होने की संभावना जताई जा रही है।
Live Cricket Info