Jashpur News:– पुलिस ने कृषि उत्पाद और शेयर मार्केट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jashpur News:– जशपुर के थाना पत्थलगांव क्षेत्र में ग्रामीणों को लालच देकर निवेश करने के बहाने करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो मुख्य आरोपियों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद उजागर हुआ।
Jashpur News:– जशपुर। जानकारी के अनुसार, लालच में फंसे ग्रामीणों ने लगभग 06 करोड़ रुपए निवेश किए। ठगी का अहसास होने पर जागेश्वर लाल यादव (43 वर्ष) और उनके साथी पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने जांजगीर–चांपा और जिला शक्ति पुलिस के सहयोग से दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपी:
1. हरिशरण देवांगन, उम्र 52 वर्ष, ग्राम जैजैपुर, जिला शक्ति
2. संतोष कुमार साहू, उम्र 46 वर्ष, ग्राम मुदुपर, जिला जांजगीर-चांपा
मामले की जांच में पता चला कि आरोपियों ने निवेशकों को प्रतिदिन 1% ब्याज का लालच देकर रकम हड़प ली। प्रारंभिक पांच महीनों तक निवेशकों को कुछ रकम ब्याज के रूप में दी गई, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया गया। आरोपियों ने निवेशकों के आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर उनके नाम पर फर्जी कंपनियों में डायरेक्टर और मेंबर बनवा दिया।
निवेशकों से ली गई राशि:
• जागेश्वर लाल यादव – 1.80 करोड़ रुपए
• लक्ष्मण केशवानी – 95 लाख रुपए
• कमलेश यादव – 10 लाख रुपए
• भूषण पटेल – 33 लाख रुपए
• डॉ पीताम्बर साय निराला – 25 लाख रुपए
• राजेश देवांगन – 15 लाख रुपए
कुल राशि लगभग 06 करोड़ रुपए
जांच में यह भी सामने आया कि ठगों ने निवेशकों को यह आश्वासन दिया कि रकम सालभर में तीन गुना हो जाएगी। शुरूआती निवेशकों को भुगतान अन्य निवेशकों की रकम से किया गया। जब नए निवेशक जुड़ना बंद हुए, तो कंपनी ने निवेशकों को भुगतान रोक दिया और उनकी रकम हड़प ली।
पुलिस ने मामले में अन्य संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर उन्हें तलाशना शुरू कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पत्थलगांव में भा.द.सं. 1860 की धारा 420, 120(बी) और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस टीम:
एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक आशीषन टोप्पो, राजेंद्र रात्रे और कमलेश्वर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Live Cricket Info

