
जांजगीर चांपा। सिद्ध शक्ति पीठ चण्डी दाई तीरथ धाम ग्राम महंत में पुरातन काल से प्रतिष्ठित बावा तालाब (मधु सागर तालाब) स्थित श्री बावा कुटी में “ब्रम्हलीन श्री श्री 1008 नागा श्री स्वामी रामदास त्यागी जी महाराज” की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 12 फरवरी से 21 फरवरी तक श्री रामचरित मानस महायज्ञ एवम श्री राम कथा का आयोजन श्रद्धेय श्री सीताराम जी महाराज जी के सानिध्य में समस्त जन मानस के सहयोग,समर्पण एवम श्रद्धा भक्ति के साथ आयोजित है।
इस अवसर पर कथा व्यास से चित्रकूट से पधारे पंडित श्री लखन लाल त्रिपाठी जी द्वारा अपरान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्री राम कथा का अनुपम प्रवाह किया जा रहा है,प्रातः 7 बजे से हवन, पूजन का समय निर्धारित है।
विदित हो अंचल के प्रमुख संत श्री सीताराम दास जी महाराज द्वारा अयोध्या धाम में 22 जनवरी को को श्री रामलाल प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो दर्शन लाभ उपरांत ,बावा कुटी सिद्ध शक्ति चण्डी दाई तीरथ धाम पधारकर श्री रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है ,इस अवसर पर आप समस्त सनातनी धर्मानुरागी श्रद्धालुजनो को पधारने अपील किया जाता है।
