बरसते पानी मे स्वतंत्रता दिवस मनाया गयानगर में गूंजा राष्ट्रगान ,जगह जगह हुआ ध्वजारोहण (विभिन्न स्कूलों ने निकाली बाजे गाजे के साथ रैली

रतनपुर = नगर के समस्त शासकीय संस्थाओ व निजी प्रतिष्ठानों मे आज पंद्रह अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता के 78 वां वर्षगांठ हर्षोल्लाष के साथ ध्वजारोहण कर, मनाया गया,अनेक विद्यालय के द्वारा बाजे गाजे के साथ रैली निकालकर लोंगो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई,

नगरपालिका कार्यालय = नगरपालिका परिषद की ओर से पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने ध्वजारोहण किया, ध्वजारोहण के गरीमामय अवसर पर नगरपालिका परिसर मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी एच डी रात्रे नरेंद्र नाथ शर्मा,कन्हैया यादव,अनिल यादव, हकीम मोहम्मद, सरस्वती सन्तोष प्रजापति, श्रीमती सीमा यादव,नीतू निरंजन सिंह ,रुद्र गुप्ता,डॉ सुनील जायसवाल ,दुर्गा कश्यप ,संजय जायसवाल,लक्ष्मी कश्यप,अजित सिंह, शुभ यादव सहित समस्त जनप्रतिनिधी, कार्यालय स्टाफ सहित नगर के गणमान्य जनों की उपस्थिति रही,
कांग्रेस कार्यालय — महामाया चौक के पास नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीसीसी मेम्बर नीरज जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष रमेश सूर्या द्वारा ध्वजारोहण किया गया,इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज का संदेश पढा,व 78 वा स्वतंत्रता दिवस की नगरवासियों को शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर गिरधर अग्रवाल, बालकृष्ण मिश्रा, रफी अंसारी,मोहर खान,जमुना माथुर,राजेन्द्र पाल ,राकेश दुबे,मिर्जा रफीक बेग सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे,
स्वामी विवेकानन्द स्कूल = करैहापारा मे स्थित स्वामी विवेकानंद स्कुल मे आज पंद्रह अगस्त के अवसर पर झण्डारोहण कर राष्ट्र गान किया गया गया ,झण्डारोहण से पूर्व स्कुली छात्र छात्राओं ने भारत माता की जयकारा करते हुये वन्देमातरम का गान किया,इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख जिलानी बेग सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे,
भाजपा कार्यालय = स्वतंत्रता दिवस की सुबह भाजपाईयों ने भाजपा कार्यालय मे झंडारोहण कर देश के वीर नायकों को याद किया, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा ने झंडा फहराया, झंडारोहण से पूर्व सभी भाजपाईयों ने पं दिनदयाल जी उपाध्याय, महात्मा गांधी, के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की, इस गरीमामय अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष तिरिथ यादव,महामन्त्री सन्तोष तिवारी, रोहिणी बैश वाडे
,किशोर महावर,,बसन्त यादव, बल्दाउ सोनी, कन्हैया यादव, बबलू कश्यप, रविंद्र दुबै, अनिल यादव, अजय महावर,लवकुश कश्यप, द्वारिका मंडलोई, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे,
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय — में 78 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनभागीदारी समिती के अध्यक्ष रविन्द्र दुबे ने ध्वजारोहण कर सलामी देते हुए उपस्थित विद्यालयीन परिवार को शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर प्राचार्य सुश्री भारती द्विवेदी,ललित शास्त्री,मनोज यादव,अनिल शर्मा सहित शाला परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे,
अमर शहीद नूतन सोंनी हाई स्कूल– में जनभागीदारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर महावर ने ध्वजारोहण किया,तदोपरांत राष्ट्रगान कर छात्रों को मिष्ठान्न वितरित करते हुए उपस्थित लोंगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी,इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे,
*महामाया संस्कृत विद्यालय– में महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा व मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी गई,ध्वज वंदन उपरांत राष्ट्रगान कर मिष्ठान्न वितरण विद्यालय प्रबंधन के सन्तोष शुक्ला द्वारा कराया गया,
आचार्य पंचानन पण्डा,श्रीमती कामिनी तम्बोली, श्रीमती दीपा निर्मलकर, श्रीमती राधिका सोनी, कुमारी शिवानी सोनी, कुमारी साक्षी शुक्ला एवं अशोक कश्यप आदि उपस्थित थे।
**महामाया आईटीआई–खमतराई तथा रतनपुर में स्थित महामाया आईटीआई में संस्था के संचालक द्वारा ध्वजारोहण किया गया गया,श्रीमती सन्तोषी साहू ने स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर एस के साहू,ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मिष्ठान्न वितरण कराया,
इसी तरह नगर के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं,
शासकीय,अर्धशासकीय कार्यालयों,में भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर शुभकामनाएं दी गई,
Live Cricket Info