बिलासपुर। रतनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी आशीष गहलोत ने अपनी दावेदारी पेश की है। शुक्रवार को आशीष ने नामांकन फ़ार्म ख़रीदा इसी के साथ रतनपुर के राजनीतिक गलियारों में इस बार निर्दलीय उम्मीदवार को अध्यक्ष बनाने की चर्चा ने ज़ोर पकड़ ली। फ़ायर ब्रांड युवा के चुनावी समर में उतरने से जनता को उम्मीद दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर नेताओं की खोली पोल
युवा चेहरा आशीष गहलोत पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय हैं। उन्होंने रतनपुर नगर पालिका इलाक़े की मूलभूत समस्याओं को फ़ेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रमुखता से उठाते रहें हैं। आशीष ने विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है। शायद यही वजह है कि इतने कम समय में आशीष ने जमकर सुर्ख़ियाँ बटोरी हैं।
खबर यह भी है कि आशीष गहलोत ने बीजेपी और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ जनता को गोलबंद करने की कोशिश की। उन्हें इसका फ़ायदा होता दिख रहा है।
ख़ैर, आने वाले दिनों में इस युवा को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। ऐसा इसलिए कि आशीष गहलोत को एक दबंग युवा के तौर पर जाना पहचाना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आख़िर कब तलक बीजेपी कांग्रेस जैसी राजनीतिक दलों के नेताओं पर भरोसा किया जाए। जबकि केंद्र और राज्य के प्रमुख दल होने के बाद भी नागरिकों की समस्याएँ जस की तस बनी हुई है। नागरिक जीवन की मूलभूत सुविधाओं के लिए अफ़सरों और नेताओं के चक्कर काटने वाली जनता इस चुनाव में उन्हें सबक़ सिखाने की तैयारी में हैं।
पाँच साल तक नेताओं की प्रदक्षिणा करने वाली जनता को इस बार मुक्ति का मार्ग मिला है। हो सकता है कि आशीष की अगुवाई में रतनपुर में इस बार इतिहास बदल जाये।
अब बात आशीष गहलोत के नामांकन फ़ार्म लेने की। फ़ार्म लेने से पहले आशीष ने माँ महामाया देवी, भैरव बाबा और लखनी देवी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने नामांकन फ़ार्म ख़रीदा है। आशीष के अलावा 3 और लोगों ने भी यह फ़ार्म ख़रीदा है। वहीं पार्षद पद के लिए 14 लोगों ने नामांकन फ़ार्म ख़रीदा।

