रतनपुर में निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं बीजेपी और कांग्रेस का खेल, सिटी छाप वाले आशीष गहलोत ने उड़ाई नींद

रतनपुर। नगर पालिका चुनाव के लिए कल मंगलवार को वोट डाले जाएँगे। इसके पहले चुनाव प्रचार थम गया है। चौक चौराहों पर चर्चा जारी है।

इसके मुताबिक़ बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को सिटी छाप वाले आशीष गहलोत कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
अपनी दबंगछवि के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले आशीष ने सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस की जमकर पोल खोली। फ़ेसबुक लाइव आकर आशीष गहलोत ने मूलभूत सुविधाओं की कमी और जन समस्याओं के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने दोनों ही राजनीतिक दलों के दावों की पोल खोल कर रख दी है।
आशीष का दावा है कि धन बल और जन बल वाले इन राजनीतिक दलों के नेताओं को जनता सबक़ सिखायेगी। उनका कहना है कि मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया है। ऐसे में इसका असर मतदान के दिन देखने को मिलेगा। जनता ऐसे शख़्स को जितायेगी जो उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान कर सके।
सबसे ख़ास बात यह है कि किसी भी राजनीतिक दल से दूर रहने वाले आशीष गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बता दिया कि नेताओं की कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर होता है। उन्होंने यह भी दिखाया कि विकास के दावों के बीच नागरिक जीवन की समस्याओं से किसी को कोई सरोकार नहीं है।
Live Cricket Info